मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के 2 दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा, कांग्रेस पर किया वार, बोले- अनपढ़ नहीं कम पढ़े-लिखे कांग्रेसी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे. जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर वार किया है.

CM Shivraj welcoming JP Nadda
जेपी नड्डा का स्वागत करते सीएम शिवराज

By

Published : Jun 26, 2023, 10:51 PM IST

कांग्रेस अनपढ़ नहीं बल्कि कम पढ़ी लिखी है

भोपाल।बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को मध्यप्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे. भोपाल में जेपी नड्डा का बीजेपी के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम के समय जेपी नड्डा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को अनपढ़ तो नहीं कहा लेकिन कम पढ़ा लिखा जरुर कह दिया. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के नेता पढ़ाई लिखाई कम किए हैं. पढ़ना लिखना पसंद नहीं है और सिर्फ महंगाई, महंगाई, चिल्लाते रहते हैं. लेकिन हकीकत ये है की अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी कहने लगी हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत है."

जेपी नड्डा का स्वागत करते कैलाश विजयवर्गीय

नड्डा का कांग्रेस पर निशाना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. भोपाल पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि "कांग्रेस भले ही चुनावों में मंहगाई को मुद्दा बनाए, लेकिन हमको जनता को बताना है कि महंगाई तो है ही नहीं. तमाम एजेंसी अब कह रही है कि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत हो रही है. भारत में गरीबी तेजी से कम हुई है. पहले 22 प्रतिशत गरीबी थी, लेकिन पिछले 9 सालों में गरीबी 10 प्रतिशत हो गई है." नड्डा ने कहा कि "अति गरीबी अब 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है."

जेपी नड्डा का स्वागत करते वीडी शर्मा

पढ़ें ये खबरें...

विश्वास सारंग ने जेपी नड्डा का स्वागत किया

जेपी नड्डा अचानक पहुंचे भोपाल:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भोपाल दौरा अचानक रहा. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं और अब जेपी नड्डा भी रात में विश्राम भोपाल में ही करेंगे. वे भी पीएम मोदी के साथ बीजेपी के 10 लाख डिजिटल बूथ कार्यक्रम में शामिल होंगे. सोमवार शाम को नड्डा दिल्ली से विशेष विमान से भोपाल पहुंचे. उन्होंने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर में मोदी सरकार के 9 साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कुशाभाई ठाकरे सभागार में अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला को संबोधित किया. नड्डा रात 7.35 बजे भूरी बाई के निवास और 7.50 बजे विजय अग्रवाल के निवास पहुंचकर भेंट किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details