भोपाल।बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को मध्यप्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे. भोपाल में जेपी नड्डा का बीजेपी के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम के समय जेपी नड्डा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को अनपढ़ तो नहीं कहा लेकिन कम पढ़ा लिखा जरुर कह दिया. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के नेता पढ़ाई लिखाई कम किए हैं. पढ़ना लिखना पसंद नहीं है और सिर्फ महंगाई, महंगाई, चिल्लाते रहते हैं. लेकिन हकीकत ये है की अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी कहने लगी हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत है."
नड्डा का कांग्रेस पर निशाना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. भोपाल पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि "कांग्रेस भले ही चुनावों में मंहगाई को मुद्दा बनाए, लेकिन हमको जनता को बताना है कि महंगाई तो है ही नहीं. तमाम एजेंसी अब कह रही है कि भारत की अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत हो रही है. भारत में गरीबी तेजी से कम हुई है. पहले 22 प्रतिशत गरीबी थी, लेकिन पिछले 9 सालों में गरीबी 10 प्रतिशत हो गई है." नड्डा ने कहा कि "अति गरीबी अब 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है."