मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने की मैराथन बैठकें, उपचुनावों को लेकर बनाई रणनीती - बीएल संतोष

भोपाल पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने मैराथन बैठके की. जिसमें सांसदों और मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में उपचुनाव की सीटें जिताने के लिए कमान हाथ में लेने को कहा गया है. वहीं सूत्रों के अनुसार बीएल संतोष ने सभी मंत्रियों को दो टूक कह दिया है कि, प्रत्याशी को जिताने पर आपको सम्मान मिलेगा और हारने पर आपकी माइनस मार्किंग होगी.

Urban Administration Minister Bhupendra Singh
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह

By

Published : Sep 9, 2020, 10:53 PM IST

भोपाल। 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने आज दिन भर मैराथन बैठकें की. सूत्रों के अनुसार बीएल संतोष ने सभी मंत्रियों को दो टूक कह दिया है कि, प्रत्याशी को जिताने पर आपको सम्मान मिलेगा और हारने पर आपकी माइनस मार्किंग होगी. यही नहीं जिन सीटों पर हार होगी, वहां के मंत्री इसके लिए जिम्मेदार होंगे.

उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी तो चल रही है, लेकिन जिन सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं, उनके प्रभार वाले मंत्री उन क्षेत्रों में नजर नहीं आ रहे हैं. शायद यही वजह है कि, केंद्रीय संगठन ने अब चुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है और बीएल संतोष का भोपाल दौरा इसका उदाहरण है.

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह

यही वजह है कि, केंद्र ने स्पष्ट कर दिया है कि, यदि प्रत्याशियों को जिताने पर ही सम्मान मिलेगा और यदि क्षेत्र में प्रत्याशी हारता है, तो उसमें उस क्षेत्र के मंत्री की हार मानी जाएगी. प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और विधानसभा उपचुनाव के संयोजक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि, मंत्रियों और सांसदों को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र की जीत की जिम्मेदारी दी गई है.

मौजूदा समय में प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों का भी क्षेत्र में विरोध हो रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ जिन मंत्रियों को इन विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है. वो भी क्षेत्र में कम ही नजर आते हैं. शायद यही वजह है कि, केंद्रीय संगठन ने अब विधानसभा उप चुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details