मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहरों का नाम बदलने पर सियासत तेज, वीडी शर्मा ने कहा- अगर जनता चाहती है तो नाम बदलने चाहिए - ईदगाह हिल्स

एक ओर जहां ईदगाह हिल्स का नाम बदलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं अब इंदौर और होशंगाबाद का नाम बदलने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. अब तो प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की इस मांग को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी समर्थन मिलता नजर आ रहा हैं.

rename of cities
शहरों का नाम बदलने पर सियासत

By

Published : Dec 3, 2020, 9:28 PM IST

भोपाल। उत्तर प्रदेश में शहरों और जगहों के नाम बदलने से शुरू हुई सियासत अब मध्य प्रदेश में भी जोरों पर है. मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के ईदगाह हिल्स, इंदौर और होशंगाबाद का नाम बदलने की मांग उठाई है. अब प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की मांग को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी समर्थन मिलता नजर आ रहा हैं. उन्होंने कहा कि अगर जनता चाहती है तो नाम बदलने चाहिए. हालांकि मध्य प्रदेश में शहर और जगहों के नाम बदलने को लेकर सियासत होना कोई नई बात नहीं है. बीजेपी कुछ समय पहले भोपाल का नाम बदलकर भोजपालऔर इंदौर का नाम बदलकर इंदूर किए जाने की मांग कर चुकी है. देखा जाए तो इतिहास के साथ शहरों के नाम बदलते गए हैं.

शहरों का नाम बदलने पर सियासत तेज

रामेश्वर शर्मा की संगठन मंत्री से मुलाकात

नाम बदलने की सियासत के बीच संगठन महामंत्री सुहास भगत से मिलने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा पहुंचे. तीनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटा चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक ईदगाह हिल्स को गुरुनानक टेकरी और होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने को लेकर संगठन भी रणनीति के तहत काम कर रहा है. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी साफ संकेत दे दिए हैं कि अगर जनता की मांग है तो नाम बदलने चाहिए. वैसे भी होशंगाबाद क्षेत्र को पहले से ही नर्मदापुरम कहा जाता है. और अगर जनता चाहती है कि होशंगाबाद के स्थान पर नर्मदापुरम हो तो जनता की मांग पूरी होना चाहिए.

भोपाल और इंदौर का नाम बदलने की हो चुकी है मांग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का कालांतर में भोजपाल और भूपाल हुआ करता था. भोपाल का नाम फिर से भोजपाल किए जाने को लेकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा नगर निगम में प्रस्ताव लेकर आए थे लेकिन बाद में इसे अनुमति नहीं मिली. भोपाल के उपनगर बैरागढ़ का नाम बदलकर संतहिरदाराम नगर कर दिया गया है. हालांकि बैरागढ़ का नाम संत हरदा राम सर्वसम्मति से रखा गया है, लेकिन भोपाल की तरह इंदौर शहर का नाम बदलने पर सर्वसम्मति नहीं बनी है. इंदौर शहर का नाम इंदूर किए जाने का नगर निगम परिषद में प्रस्ताव आया था, लेकिन विरोध के बाद में मामला ठंडा हो गया. देखा जाए तो 18वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में ब्रिटिशों ने इंदूर का नाम अंग्रेजी में INDOR
था, जिसे बाद में बदल कर INDORE कर दिया गया.

इन जगहों के बदले जा चुके हैं नाम

वैसे देखा जाए तो समय-समय पर शहरों और जगहों के नाम बदले जाते रहे हैं. पिछले सालों के दौरान प्रदेश सरकार ने महू का नाम बदलकर अंबेडकर नगर कर दिया गया. इसी तरह होशंगाबाद संभाग बनने पर इसका नाम नर्मदापुरम किया गया.

ये होती है नाम बदलने की प्रक्रिया

किसी भी जिले और जगह का नाम बदलने के लिए सबसे पहले स्थानीय निकाय परिषद में प्रस्ताव पारित कराती है. इसके बाद प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाता है. कैबिनेट से मंजूरी के बाद इसे राज्यपाल को भेजा जाता है. राज्यपाल नाम बदलने के लिए सूचना गृह मंत्रालय को भेजता है. गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद सरकार इसका गजट नोटिफिकेशन जारी करती है. इसके बाद जिले में कलेक्टर सरकारी दस्तावेजों और दूसरे स्थानों पर नाम बदलवाती है.

पढ़ें-UP के बाद MP में शहरों के नाम बदलने की सियासत, ईदगाह हिल्स को गुरुनानक टेकरी करने की मांग तेज

क्या कहते हैं पॉलीटिकल लीडर

शहर और स्थान का नाम बदले जाने को लेकर शुरू हुई सियासत को लेकर कांग्रेस नेता भूषण नाथ कहते हैं कि नाम बदलने से विकास नहीं हो सकता. बीजेपी शहर और स्थानों का नाम बदलने की सियासत कर सिर्फ माहौल खराब करना चाहती है.

पूर्व में इन शहरों के यह थे नाम

कालांतर से देखा जाए तो प्रदेश के अलग-अलग शहरों के नाम बदलते रहे हैं. भोपाल का नाम पूर्व में भोजपाल-भूपाल था.

  • शाजापुर जिला पूर्व में शाहजहांपुर कहलाता था. कहा जाता है कि पहले इसे खाखरा खेड़ी के रूप में पहचाना जाता था. बाद में स्थानीय राजा ने शाहजहां के सम्मान में इसका नाम बदलकर शाहजहांपुर कर दिया. हालांकि 1732 में सिंधिया राज्य के दिन आने के बाद इसका नाम शाजापुर किया गया.
  • विदिशा के बारे में कहा जाता है कि पूर्व में इसका नाम भेल स्वामिन था, जिसे बाद में भिलसा या भेलसा कहा गया. और फिर बाद में यह विदिशा हो गया.
  • खजुराहो को पहले खजूरपूरा और खजूर वाहिका के नाम से जाना जाता था. बाद में इसका नाम खजुराहो हो गया.
  • उज्जैन का नाम पहले अवंतिका उज्जैनी था. कालांतर में यह उज्जैन हो गया.
  • सीहोर का नाम पूर्व में सिद्रपुर था. इसका यह नाम सीवन नदी की वजह से था. बाद में अंग्रेजी शासन काल में इसका नाम बदलकर सीहोर हो गया.
  • इसी तरह सोहागपुर को विराट पुरी कहा जाता था.
  • महेश्वर को माहिष्मती नाम से जाना जाता था.
  • जबलपुर को त्रिपुरी कहा जाता था.
  • मंदसौर को दशपुर कहा जाता था.
  • अमरकंटक को रिक्षा पर्वत नाम से जाना जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details