मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने किया पलटवार, कहा - झेल रही हूं कांग्रेस की प्रताड़ना का दंश - भोपाल

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. साध्वी ने ट्वीट के जरिए बताया है कि, मैं अस्वस्थ हूं. कांग्रेस की प्रताड़ना का दंश आज भी झेल रही हूं.

BJP MLA came in support of Sadhvi Pragya
साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में उतरे बीजेपी विधायक

By

Published : May 15, 2020, 5:49 PM IST

Updated : May 15, 2020, 7:40 PM IST

भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर कांग्रेस के बयानों के बाद साध्वी ने ट्वीट कर अस्वस्थ होने की जानकारी दी है. उन्होनें ट्वीट कर खिला है कि, मैं अस्वस्थ हूं. कांग्रेस की प्रताड़ना का दंश आज भी झेल रही हूं. कांग्रेस का मेरे बारे में बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है. कांग्रेस हमेशा से ही महिलाओं, सन्यासियों और राष्ट्र का अपमान करती रही है.

वहीं सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, साध्वी दिग्विजय सिंह के द्वारा किए गए अन्याय का दर्द भोग रही है. तत्कालीन मनमोहन सरकार के दौरान हिंदू और भगवा आतंकवाद की अपनी झूठी कहानी को सिद्ध करने के लिए दिग्विजय सिंह ने जो अन्याय प्रताड़ना साध्वी के साथ की उसी की, वजह से वह आज गंभीर बीमारियों से पीड़ित है. रामेश्वर शर्मा का कहना है कि, उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है. इसके बाद भी वे भोपाल की स्थिति पर नजर बनायी हुई हैं.

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, कुछ कांग्रेस के नेता अपने नम्बर बढ़ाने के चक्कर में एक महिला और साध्वी का अपमान कर रहें है. हम उनके कार्यकर्ता है, जहां जो जरूरत लग रही है पूरा कर रहें हैं, आगे भी करते रहेंगे. जो कांग्रेसी साध्वी पर आरोप लगा रहे, वह बताएं कि कमलनाथ कहां हैं. बता दें कि कांग्रेस ने भोपाल में बढ़ते कोरोना वायरस के मरीजों को लेकर सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने पूछा था कि, लॉकडाउन को लागू हुए 50 से ज्यादा दिन बीत गए साध्वी कहां हैं. वहीं कांग्रेस ने उनका पता बताने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था.

Last Updated : May 15, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details