भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के भोपाल में पोस्टर लगने के बाद उनका बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कहना है कि मैं अस्वस्थ हूं और लॉकडाउन में फंसी हुई है. मैं उन लोगों की परवाह बिल्कुल नहीं करती हूं जिन्हें सिर्फ राजनीति आती है. साध्वी प्रज्ञा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि यह खुद तो अपने क्षेत्रों से गायब है और इनके क्षेत्रों की समस्याएं हम सुलझा रहे हैं.
खुद के गायब होने के लगे पोस्टर पर साध्वी प्रज्ञा का जवाब, कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं, कांग्रेस कर रही राजनीति
भोपाल में पोस्टर लगने के बाद बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान सामने आया है. उन्होनें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ पर हमला हुए कहा कि खुद तो अपने क्षेत्रों से गायब है और इनके क्षेत्रों की समस्याएं हम सुलझा रहे हैं.
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि इस संकट की घड़ी में मैं जनता के साथ हूं. अस्वस्थ होने के बावजूद भी मैं उनके घरों में राशन पहुंचाने, झगड़े सुलझाने और यहां तक कि किराएदारों की समस्याएं निपटाने में पूरी तरह से जनता के साथ हूं. मेरे हेल्पलाइन नंबर पर लगातार लोग अपनी समस्या बता रहे हैं. मैं युवतियों-महिलाओं से भी लगातार फोन पर चर्चा कर रही हूं. उन्होंने कहा कि मैंने इस संकट में बड़ी राशि भी दान की है और हमारे प्रतिनिधि और कार्यकर्ता लगातार जनता की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं. मैं अस्वस्थ हूं लेकिन ये भी कांग्रेस की ही देन है पुरानी चोट उभर कर आ रहे हैं.
बता दें कि हालही में भोपाल शहर में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें लिखा था है कि कोरोना काल में भोपाल की जनता परेशान है, लेकिन वो गायब हैं. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर पुलिस से शिकायत भी की है.