मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हॉर्स ट्रेडिंग पर BJP सांसद गणेश सिंह की ETV भारत से खास बातचीत - Ganesh Singh's statement on horse trading

मध्य प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग के बवाल पर BJP सांसद गणेश सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार को अपनी सरकार बचाना मुश्किल हो रहा है. इस वजह से BJP पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं. BJP इन बातों में विश्वास नहीं रखती और ना ही सरकार गिराने की कोशिश कर रही है .

bjp mp ganesh singh on horse trading
हॉर्स ट्रेडिंग पर गणेश सिंह का बयान

By

Published : Mar 4, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 5:50 PM IST

भोपाल/नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार एक बार फिर से अस्थिरता के दौर से गुजर रही है. हरियाणा के मानेसर में लाए गए मध्यप्रदेश के आठ विधायकों में से छह ने आरोप लगाया है कि उन्हें BJP ने जबरदस्ती मानेसर में बंद करके रखा था. हालांकि, वे सभी विधायक वापस चले गए हैं. लेकिन कांग्रेस एक बार फिर से BJP पर हार्स ट्रेडिंग के आरोप लगा रही है. वहीं BJP का कहना है कि कांग्रेस के आरोप निराधार हैं. कांग्रेस अंतर कलह से जूझ रही है, इसलिए वह BJP पर आरोप लगा रही है. BJP ने मध्य प्रदेश की सरकार को गिराने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई है.

हॉर्स ट्रेडिंग पर गणेश सिंह का बयान

मध्य प्रदेश से BJP सांसद गणेश सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि कांग्रेस के लगाए आरोप निराधार हैं. कांग्रेस अब जनता में विश्वास खो चुकी है, इसलिए इस तरह के आरोप BJP पर लगा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में आपस में ही घमासान चल रहा है. दिग्विजय सिंह कुछ कहते हैं, कमलनाथ कुछ कहते हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ कहते हैं. कांग्रेस विधानसभा सत्र में सामना करने से डर रही हैं. इस बार कमलनाथ सरकार को सत्र में अपनी सरकार बचाना मुश्किल होगा. कमलनाथ ने कुछ ऐसे वादे किए थे, जिसे बिल्कुल ही पूरा नहीं किया और उसका जवाब उनके पास नहीं है. वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा की सीटों को लेकर घमासान मचा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी और दिग्विजय सिंह सभी राज्यसभा की सीटें चाहते हैं.

जोड़-तोड़ में विश्वास नहीं रखती BJP

सांसद गणेश सिंह से जब सवाल किया गया कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया BJP के संपर्क में है. तो उन्होंने कहा कि BJP इस तरह की पार्टी नहीं है और जोड़-तोड़ में विश्वास नहीं रखती. हां, लेकिन यह जरूर जानना चाहेगी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कहां हैं.

Last Updated : Mar 4, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details