भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री निवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक (BJP MLAs meet at Chief Minister residence) हुई, जिसमें स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा 8 जनवरी से 14 जनवरी तक कराने का फैसला लिया गया. पीएम के आह्वान पर बीजेपी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर एक अभियान चला रही है, इस प्रतियोगिता के लिये सरकार ने राष्ट्रीय, राजकीय और जिला स्तर पर समितियों का गठन किया है. कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी पर अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें मंडल और बूथ के लिए विस्तारक योजना बनाई गई है. उसका फीडबैक लिया जाएगा और उसके दिए गए टारगेट के लिये कार्यकर्ताओं को गांव-गांव और घर-घर जाना होगा.
विधायक-संगठन जुटायेंगे 100 करोड़ चंदा
पार्टी ने 100 करोड़ रुपए की समर्पण निधि का टारगेट दिया है, जिसके लिए सभी विधायक और संगठन एक साथ इस राशि को जुटाने (mp bjp new year action plan) का काम करेंगे. बीजेपी के सभी जिलों में प्रशिक्षण वर्ग खत्म हो चुका है. बताया गया कि बीजेपी के 1070 मंडलों में एक ही दिन में से 1066 मंडलों की कार्य समितियां कराई गई, प्रधानमंत्री के मन की बात को बूथ-बूथ तक सुनने की व्यवस्था की गई और आगे भी हर बूथ पर पीएम के मन की बात सुनी जाएगी.