भोपाल।राजधानी में बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने भी विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के बाद अपनी जान को खतरा बताया है. विश्वास सारंग ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विधायकों की सुरक्षा हटा कर उनकी हत्या करवाना चाहते है और बीजेपी विधायकों की संख्या कम करना चाहते है.
मेरी सुरक्षा हटाकर सरकार मुझे जान से मारना चाहती है- विश्वास सारंग - MLA Sanjay Pathak
पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.उनका कहना है कि सरकार उन्हें मारवाना चाहती है. सुरक्षा हटाकर बीजेपी विधायक दल की संख्या कम करना चाहती है.
विश्वास सारंग ने कहा कि बिना किसी कारण मेरी सुरक्षा हटा दी गई है और सुरक्षा हटाकर सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है या तो सीधे तौर पर मेरी हत्या होगी या फिर मॉब लिंचिंग करवा कर हत्या करवाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों की हत्या करवा कर सरकार बीजेपी विधायक दल की संख्या कम करना चाहती है. वहीं उन्होंने पिछले 3 दिनों से चल रहे सियासी ड्रामे को लेकर कहा कि एयरपोर्ट के बाहर मेरी गिरफ्तारी के लिए पुलिस खड़ी थी और मेरे घर के सामने भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
सारंग ने कहा कि सुरक्षा हटाए जाने को लेकर मध्यप्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखा है और उनसे पूछा है कि आखिरकार सुरक्षा क्यों हटाई गई है. उन्होंने कहा कि मैं नए सुरक्षाकर्मियों को अपने साथ नहीं रखूंगा हो सकता है कि उन सुरक्षाकर्मियों को मेरी हत्या के लिए ही तैनात किया गया हो.