भोपाल| गोवा और कर्नाटक में सरकार बनाने और गिराने को लेकर देश की सियासत में घमासान मचा हुआ है. इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी बेंगलुरु पहुंच गए हैं और बेंगलुरु में ही डेरा डाले हुए हैं. कमलनाथ के बेंगलुरु जाने पर बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा है कि कमलनाथ के बेंगलुरु जाने की वजह से ही अब कर्नाटक की सरकार गिर जाएगी.
कमलनाथ के बेंगलुरु दौरे पर विश्वास सारंग का तंज, कहा- खुद की सरकार संभल नहीं रही कर्नाटक का संकट क्या दूर करेंगे - कांग्रेस सरकार
कर्नाटक की स्थिति को संभालने के लिए राहुल गांधी ने सीएम कमलनाथ को कर्नाटक भेजा है. लेकिन पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने इसको लेकर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है.
कर्नाटक की स्थिति को संभालने के लिए राहुल गांधी ने सीएम कमलनाथ को कर्नाटक भेजा है. लेकिन पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने इसको लेकर कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ से खुद की सरकार तो संभल नहीं रही तो कर्नाटक का संकट क्या दूर करेंगे.
विश्वास सारंग ने ये भी कहा कि प्रदेश में भी कांग्रेस की स्तिथि डामाडोल है. जिसको लेकर एक मंत्री को तीन-तीन विधायकों को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ भी विधायक दल की बैठक में कहते हैं कि जरा संभल कर रहना.