भोपाल।कांग्रेस ने बीजेपी पर उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने का आरोप लगाया था और कहा था कि कांग्रेस विधायकों को बंधक बना लिया गया था. लेकिन इन सब सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस विधायकों के वापस लौटने पर सरकार पर छाए संकट के बादल छंट गए हैं. इसके बाद मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने थोड़ी राहत की सांस ली, लेकिन बीजेपी के लिए उसके अपने ही विधायक रोड़ा खड़े करते जा रहे हैं. ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र से बगावती सुर वाले बीजेपी के विधायक शरद कोल ने कहा है कि सरकार मजबूत हाथों में है, जो फेरबदल की बात हो रही है वह संभव नहीं है.
शरद कोल ने कहा कि विधायकों को लेकर जो भी बातें हो रही हैं, वे पूरी तरह से पुख्ता नहीं हैं कि कितने बाहर हैं और कितने वापस आ गए हैं. कमलनाथ सरकार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है, उन्होंने बिजली बिल का जो विषय रखा था, सरकार ने उस पर काम किया और आज उससे राहत भी नजर आ रही है.