मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक शरद कोल का बड़ा बयान, 'मजबूत हाथों में है सरकार, फेरबदल संभव नहीं' - मध्यप्रदेश में मची राजनीतिक हलचल

मध्यप्रदेश में मची राजनीतिक हलचल के दौरान बीजेपी विधायक शरद कोल का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने सरकार का मजबूत हाथों में होना बताया है.

BJP MLA Sharad kole said the government is in strong hands
बीजेपी विधायक शरद कोल

By

Published : Mar 5, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 10:11 AM IST

भोपाल।कांग्रेस ने बीजेपी पर उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने का आरोप लगाया था और कहा था कि कांग्रेस विधायकों को बंधक बना लिया गया था. लेकिन इन सब सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस विधायकों के वापस लौटने पर सरकार पर छाए संकट के बादल छंट गए हैं. इसके बाद मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने थोड़ी राहत की सांस ली, लेकिन बीजेपी के लिए उसके अपने ही विधायक रोड़ा खड़े करते जा रहे हैं. ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र से बगावती सुर वाले बीजेपी के विधायक शरद कोल ने कहा है कि सरकार मजबूत हाथों में है, जो फेरबदल की बात हो रही है वह संभव नहीं है.

शरद कोल के बागी बोल

शरद कोल ने कहा कि विधायकों को लेकर जो भी बातें हो रही हैं, वे पूरी तरह से पुख्ता नहीं हैं कि कितने बाहर हैं और कितने वापस आ गए हैं. कमलनाथ सरकार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है, उन्होंने बिजली बिल का जो विषय रखा था, सरकार ने उस पर काम किया और आज उससे राहत भी नजर आ रही है.

पहले भी दिखा चुके हैं बागी तेवर

हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर आयोजित बैठक में नहीं पहुंचने का मामला हो या सीएए और एनआरसी पर पार्टी लाइन पर चलने का, शरद पार्टी के प्रति मुखर रहे हैं और कई बार पार्टी लाइन से इतर जाकर बयानबाजी करते रहे हैं. वे बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव पर क्रॉस वोटिंग भी कर चुके हैं. हाल ही में सोमवार को एक वीडियो जारी करके शरद कोल संगठन के प्रति अपनी नाराजगी जता चुके हैं.

Last Updated : Mar 5, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details