मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने दिखाए बगावती तेवर, कमलनाथ सरकार की तरीफों के बांधे पुल

शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा के बीजेपी विधायक शरद कोल ने बगावती तेवर दिखाए हैं और बीजेपी पर अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़े वर्ग की अनदेखी का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार की जमकर तारीफ की है.

bjp-mla-sharad-kol-showed-rebellious-attitude-in-bhopal
बीजेपी विधायक ने दिखाए बगावती तेवर

By

Published : Mar 3, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 9:42 AM IST

भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र से पहले बीजेपी विधायक शरद कोल ने अपने ही संगठन को बगावती तेवर दिखाए हैं. जहां एक तरफ विधायक ने संगठन पर कई सवाल खड़े कर दिए गए हैं, तो वहीं कमलनाथ सरकार की जमकर तारीफ भी की है. विधायक शरद कोल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर एक विशेष वर्ग को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया है. वहीं एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग की उपेक्षा किए जाने की भी बात कही है.

बीजेपी विधायक ने दिखाए बगावती तेवर

बीजेपी विधायक के दिए गए बयान के बाद एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. क्योंकि एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसी विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोप बीजेपी के ऊपर लगाए गए थे. इसके बाद बीजेपी विधायक ने जिस तरह के तेवर दिखाए हैं, उससे तो बीजेपी खुद बैकफुट पर दिख रही है.

अनुसूचित जाति-जनता और पिछड़ा की उपेक्षा का आरोप

ब्यौहारी से बीजेपी विधायक शरद कोल ने कहा है कि, 'मैं पूछना चाहता हूं बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों से कि, आज प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोगों की उपेक्षा क्यों की जा रही है. आज इस वर्ग के लोग ना तो अध्यक्ष के पद पर, ना ही प्रदेश अध्यक्ष के पद पर , ना ही नेता प्रतिपक्ष के पद और ना ही संगठन के किसी भी बड़े पद पर नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों को कोई महत्व नहीं दिया गया है.

बीजेपी विधायक ने कहा कि, 'पूर्व में भी इस वर्ग के लोगों को कोई महत्व नहीं दिया गया और वर्तमान में भी. यही परिस्थितियां देखने को मिल रहीं हैं. जिसकी वजह से ये वर्ग-विशेष हताश महसूस कर रहा है. इस वर्ग ने निरंतर भारतीय जनता पार्टी के साथ रहकर काम किया है, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी इस वर्ग की अनदेखी कर रही है'.

उन्होंने कहा कि 'जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने इसे विशेष वर्ग की उपेक्षा की है, उसका कहीं ना कहीं मुझे दर्द महसूस हो रहा है. मैं अकेला इस वर्ग का नेता या विधायक नहीं हूं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस विशेष वर्ग की उपेक्षा की गई तो प्रदेश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, समय रहते हुए इन चीजों को एक बार फिर से ध्यान दिया जाए और व्यवस्थित किया जाए.

कमलनाथ सरकार की तारीफ

बीजेपी विधायक ने कहा कि 'कमलनाथ सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. घरेलू बिजली बिल लगातार कम किए गए हैं. जिसकी वजह से हर समाज के वर्ग को फायदा पहुंचा है. कमलनाथ सरकार ने बिजली बिलों के माध्यम से जनता को राहत दी गई है. जो बिल हजारों में आया करते थे, उन्हें अब मात्र 100 रुपए तक सीमित कर दिया गया है. बिल कम होने से आज गरीब आदमी भी आसानी से बिजली के बिल को भर पा रहा है. मैं धन्यवाद देना चाहता हूं, कमलनाथ सरकार को, जिनकी वजह से आज यह दिन देखने को मिले हैं. गरीब परिवारों में आज खुशी का माहौल है. गरीब लोग आज अपनी दिनचर्या अच्छे से व्यतीत कर रहे हैं'.

Last Updated : Mar 3, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details