भोपाल। विधानसभा में कांग्रेस को समर्थन देने वाले बीजेपी विधायक शरद कोल आज खेल मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात करने पहुंचे. दोनों के बीच तकरीबन 1 घंटे तक बंद कमरे में बातचीत का दौर चलता रहा. मुलाकात के बाद शरद कोल मीडिया के सामने गोलमोल जवाब देते नजर आए. शारद कोल ने कहा वो बीजेपी से चुनकर आए हैं, जहां से चुनकर आए हैं वहां से कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि जैसे जीतू पटवारी विधायक रहते हुए बीजेपी के मंत्रियों से मुलाकात करते थे. वैसे ही वो भी क्षेत्र के काम को लेकर वो जीतू पटवारी से मिलने पहुंचे थे.
मंत्री जीतू पटवारी से मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक शरद कोल, कहा- क्षेत्र के काम को लेकर की मुलाकात - विधानसभा में कांग्रेस को समर्थन
बीजेपी विधायक शरद कोल आज खेल मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात करने पहुंचे. मुलाकात के बाद शरद कोल मीडिया के सामने गोलमोल जवाब देते नजर आए. वहीं जीतू पटवारी ने कहा हर चीज में नकारात्मकता नहीं ढूंढना चाहिए.
जब मीडिया ने शरद कोल से पूछा कि वो कांग्रेस के साथ हैं या बीजेपी के साथ तो इस पर कोल ने कहा ये आप लोग तय करें. शरद कोल के बयान से साफ दिख रहा था कि वो विधानसभा में कांग्रेस सरकार का समर्थन करेंगे. वहीं मुलाकात पर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर कोई मिलने आता है. जब वो विधायक थे तब वो भी बीजेपी के मंत्रियों से मुलाकात करने जाते थे. जीतू पटवारी ने कहा हर चीज में नकारात्मकता नहीं ढूंढ़ना चाहिए. साथ ही पटवारी ने ये भी संकेत दिए कि जब फ्लोर टेस्ट की बारी आएगी तो इस बार से आंकड़ा और बढ़ा हुआ विधानसभा के अंदर नजर आएगा.