होटल से विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने की अगवानी - vidhan sabha
बस में होटल से विधानसभा पहुंचे विधायकों का नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वागत किया.
विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक
भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा में होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण के लिए भाजपा विधायकों का होटल से विधानसभा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. बस में होटल से विधानसभा पहुंचे विधायकों का नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया. इस दौरान कई भाजपा के विधायकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए, वहीं विक्ट्री साइन दिखाते हुए भी नजर आए.