भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल मध्य क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद को सिमी समर्थक बताया है. रामेश्वर का आरोप है कि, सिमी के आतंकी बीजेपी कार्यालय पर हमला करने वाले थे. हमारा मुख्यमंत्री कमलनाथ से आग्रह है कि, वो अपनी सिमी समर्थकों को कंट्रोल में करें.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने आरिफ मसूद को बताया सिमी समर्थक, लगाए कई गंभीर आरोप - भोपाल न्यूज
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा और महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान रामेश्वर शर्मा आरिफ मसूद सिमी समर्थक बताया.
रामेश्वर शर्मा का कहना है कि, मध्य क्षेत्र के विधायक का चरित्र सबको मालूम है. उन्हें बिना नाम लिए मध्य क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद को सिमी समर्थक बताया है. रामेश्वर शर्मा का आरोप है कि, सिमी आतंकवादियों का समर्थन करने वाले, बाटला हाउस के आरोपियों के साथ बिरयानी खाने वाले, बीजेपी को राष्ट्रवाद का पाठ ना पढ़ाएं तो बेहतर होगा. उनका कहना है कि इस्लामिक मूवमेंट चलाने वाले बीजेपी कार्यालय पर हमला ना करें और यदि वो ऐसा करेंगे तो कल कांग्रेस कार्यालय भी सुरक्षित नहीं रहेगा.
बता दें कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय का घेराव करने निकले थे. कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए प्रदेश कार्यालय के गेट के सामने बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता हाथों में डंडे लेकर अपने कार्यालय की सुरक्षा में तैनात थे.