मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2021 की जनसंख्या के आधार पर हो नगर निगम का बंटवाराः रामेश्वर शर्मा - 2011 की जनसंख्या जनगणना

भोपाल में कांग्रेस सरकार एक बार फिर से नगर निगम को दो हिस्सों में बांटने की तैयारी कर रही है, जिसको लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सरकार पर हमला बोला है.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

By

Published : Oct 24, 2019, 5:28 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने 2021 की जनगणना के आधार पर नगर निगम के बंटवारे की मांग की है. इसके लिए राज्यपाल लालजी टंडन, सीएम कमलनाथ और राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भी भेजा है.

2021 की जनसंख्या के हिसाब से होना चाहिए नगर निगम का बंटवारा
रामेश्वर शर्मा का कहना है कि 2021 की जनसंख्या के आंकड़े के आधार पर बदलाव करना चाहिए न कि 2011 की जनसंख्या के आधार पर होनी चाहिए. अगर सरकार दो अलग-अलग हिस्सों में बांटना ही चाहती है तो 2021 में होने वाली जनगणना के आधार पर अलग-अलग निकायों में बंटवारा करे. उनके मुताबिक 2011 से लेकर अब तक राजधानी भोपाल की अनुमानित जनसंख्या 30 लाख है. नगर निगम ऐसी संस्था है, जहां नागरिकों को साफ-सफाई, अच्छी सड़क जैसी सुविधाओं की आवश्यकता है. ऐसे में 2011 में हुई जनगणना को आधार माना नहीं जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details