भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनूप मिश्रा के बाद बीजेपी विधायक सुरेन्द्र पटवा ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े किए हैं. सुरेन्द्र पटवा ने स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी को पत्र लिखकर कहा है कि रायसेन जिले में मरीज दर-दर भटकने को मजबूर है. दूसरी तरफ प्राइवेट हाॅस्पिटल मरीजों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं. पत्र में सुरेन्द्र पटवा ने लिखा कि जिले को दिए गए 3 वेंटिलेटर भी स्वास्थ्य विभाग अभी तक चालू नहीं कर सका है.
मरीजों को नहीं मिल रहे बेड
भोजपुर से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र पटवा ने स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी को पत्र लिखा है. इस पत्र में पटवा ने लिखा कि मंडीदीप के सिविल हाॅस्पिटल और रायसेन के जिला हाॅस्पिटल के सभी बेड फुल हैं. इन अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. क्षेत्र की जनसंख्या के हिसाब से इन अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या काफी कम है, इस कारण इलाज करवाने आ रहे मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. विधायक ने लिखा कि तमाम कोशिशों के बाद भी क्षेत्र में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. परेशान होकर मरीज भोपाल के प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं, जहां उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है.
भाजपा की लाशों पर राजनीति, लाशों की संख्या छुपाकर कोविड सुनामी को रोकना मुश्किल