भोपाल | प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है बीजेपी विधायक को न्यायालय के द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता को निरस्त कर दी गई है और अब एक बार फिर पवई विधानसभा में उपचुनाव की कवायद शुरू कर दी गई है जिसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिख दिया है साथ ही इस पूरे मामले को लेकर राजपत्र भी जारी कर दिया है .न्यायालय के फैसले के बाद विधान सभा सचिवालय के द्वारा पवई विधानसभा को रिक्त घोषित किया गया है.
इस फैसले के बाद बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता को रद्द कर दिया गया है ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि झाबुआ उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी के विधायकों की संख्या कांग्रेस की तुलना में और कम हो गई है वहीं एक बार फिर पवई में उपचुनाव की कवायद शुरू हो गई है .