भोपाल। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी आज फिर सीएम कमलनाथ से मुलाकात करने सीएम हाउस गए थे. जिसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार को गिराने की कोशिश हो रही है. ये लोकतंत्र की हत्या है. इस तरह से किया जाना गलत है.
अपनी ही पार्टी पर बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल, कहा- बहुमत की सरकार गिराने की हो रही कोशिश
सीएम कमलनाथ के साथ मुलाकात के बाद बाहर आए बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार को गिराने की कोशिश हो रही है. ये लोकतंत्र की हत्या है.
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी
उन्होंने कहा कि जब पूर्ण बहुमत की सरकार को गिराने की कोशिश हो रही है तो चुनाव ही क्यों ना करवाया जाए. सीएम से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैहर को जिला बनाने के लिए सीएम कमलनाथ से मिलने आया था. वहीं उन्होंने दावा किया कि कमलनाथ सरकार 5 साल पूरा करेगी.