मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP MLA नारायण त्रिपाठी का CM शिवराज को पत्र, 'गुटखा जहर है...सैंपल की जांच करवाई जाए' - Gutkha are slow poison

सतना के मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने गुटखे को जहर बताते हुए सीएम शिवराज को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में खुलेआम बिकने वाले पान मसाले और गुटखों में व्यापक पैमाने पर अमानक सामग्री मिलाई जा रही है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. इन अमानक पान मसाले और गुटखे के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में इसकी जांच करवाई जानी चाहिए.

BJP MLA Narayan Tripathi wrote letter to Shivraj
नारायण त्रिपाठी का सीएम शिवराज को पत्र

By

Published : Mar 22, 2023, 4:55 PM IST

भोपाल। डिमांड में भले ना हो, लेकिन बीजेपी के सर्वाधिक डिमांड करने वाले विधायक तो कहे जा सकते हैं नारायण त्रिपाठी. विंध्य प्रदेश की मांग उठा चुके नारायण त्रिपाठी ने एमपी में बिक रहे पान मसाले का मुद्दा उठाकर फिर चर्चा में आए हैं. कई बार ऐसी ही मांगों से अपनी ही सरकार को असहज कर चुके त्रिपाठी ने प्रदेश में बिक रहे गुटखे की जांच की मांग को लेकर सीएम शिवराज को चिट्ठी लिखी है. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी की इस डिमांड से पहले उमा भारती शराबबंदी अभियान छेड़ चुकी हैं.

नारायण त्रिपाठी का सीएम शिवराज को पत्र

बीजेपी विधायक की राय, गुटखा जहर है: सीएम शिवराज को लिखी चिटठी में विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि ''मध्यप्रदेश में खुलेआम बिकने वाले पान मसाले और गुटखों में व्यापक पैमाने पर अमानक सामग्री मिलाई जा रही है, जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. इसके चलते लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो रही हैं''. विधायक का आरोप है कि ''गुटखा बनाने वाली कंपनियां इन गुटखों में अमानक तत्व मिलाती हैं. पान मसाले में एश इनसॉल्यूबेल, डाइल्यूट, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और मैग्नीशियम कार्बोनेट जैसे खतरनाक सामग्री की मिलावट की गई है. इनमें निकोटिन भी ज्यादा मात्रा में पाया गया, जबकि वो जीरो फीसदी होना चाहिए''. सीएम शिवराज को लिखी चिट्ठी में बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि ''अमानक पान मसाले गुटखे के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में इसकी जांच की जानी चाहिए. यदि इसमें अमानक तत्व पाए जाते हैं तो निर्माताओं और विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जाने चाहिए''.

Also Read:संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

पहले भी लिख चुके हैं चिट्ठी:बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी हर महीने ही किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चिट्ठी लिखते रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को राम वनगमन पथ को लेकर चिट्ठी लिखी थी, और कहा कि ''इस मार्ग के नजदीक जो स्थान हैं वहां भी सड़क संपर्क दिया जाए''. उसके पहले सीएम शिवराज को लिखी चिट्ठी में उन्होंने सतना मेडिकल कॉलेज का नाम स्वाधीनता संग्राम सेनानी ठाकुर रणमत सिंह के नाम पर किए जाने की मांग की थी. लेकिन नारायण त्रिपाठी की जो चिट्ठी चर्चा में रही वो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी थी. इसमें उन्होंने कहा था कि अगर एमपी की सत्ता में आना है तो यहां भी ऑपरेशन गुजरात किया जाना चाहिए. संदेश ये था कि गुजरात में जिस तरह से बदलाव हुआ वैसा ही बदलाव एमपी में भी जरुरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details