भोपाल। डिमांड में भले ना हो, लेकिन बीजेपी के सर्वाधिक डिमांड करने वाले विधायक तो कहे जा सकते हैं नारायण त्रिपाठी. विंध्य प्रदेश की मांग उठा चुके नारायण त्रिपाठी ने एमपी में बिक रहे पान मसाले का मुद्दा उठाकर फिर चर्चा में आए हैं. कई बार ऐसी ही मांगों से अपनी ही सरकार को असहज कर चुके त्रिपाठी ने प्रदेश में बिक रहे गुटखे की जांच की मांग को लेकर सीएम शिवराज को चिट्ठी लिखी है. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी की इस डिमांड से पहले उमा भारती शराबबंदी अभियान छेड़ चुकी हैं.
बीजेपी विधायक की राय, गुटखा जहर है: सीएम शिवराज को लिखी चिटठी में विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि ''मध्यप्रदेश में खुलेआम बिकने वाले पान मसाले और गुटखों में व्यापक पैमाने पर अमानक सामग्री मिलाई जा रही है, जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. इसके चलते लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो रही हैं''. विधायक का आरोप है कि ''गुटखा बनाने वाली कंपनियां इन गुटखों में अमानक तत्व मिलाती हैं. पान मसाले में एश इनसॉल्यूबेल, डाइल्यूट, हाइड्रोक्लोरिक एसिड और मैग्नीशियम कार्बोनेट जैसे खतरनाक सामग्री की मिलावट की गई है. इनमें निकोटिन भी ज्यादा मात्रा में पाया गया, जबकि वो जीरो फीसदी होना चाहिए''. सीएम शिवराज को लिखी चिट्ठी में बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि ''अमानक पान मसाले गुटखे के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में इसकी जांच की जानी चाहिए. यदि इसमें अमानक तत्व पाए जाते हैं तो निर्माताओं और विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जाने चाहिए''.