भोपाल। मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने परीक्षा के नाम पर छात्रों से वसूली गई 180 करोड़ रुपए की फीस वापस कराने का जिक्र किया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं के छात्रों से परीक्षा फीस के रूप में यह राशि ली गई थी, लेकिन न तो परीक्षा हुई और न ही प्रश्न पत्र प्रिंट किया गया है और जब परीक्षा फीस कहीं खर्च नहीं किया गया है तो उसे छात्रों को वापस किया जाना चाहिए.
DAVV के बीकॉम फाइनल ईयर के पेपर को लेकर विवाद, 'राम' नाम पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा है कि प्रदेश के 10वीं और 12वीं के लगभग 700000 विद्यार्थियों की परीक्षाएं कोरोना महामारी के चलते रद्द की गई हैं, इसके पहले छात्रों से परीक्षा शुल्क लिया जा चुका था, जोकि लगभग 180 करोड रुपए माध्यमिक शिक्षा मंडल के पास जमा है. न तो परीक्षा हुई और न ही उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्न पत्र व अन्य व्यवस्थाओं की आवश्यकता पड़ी, जिससे मंडल पर कोई वित्तीय भार भी नहीं आया है.
मुख्यमंत्री के नाम विधायक का पत्र अब बालकों द्वारा परीक्षा शुल्क वापस दिए जाने की मांग की जा रही है, जबकि गरीब मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में सभी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. इसलिए मंडल को बच्चों से ली गई परीक्षा फीस वापस करना चाहिए. अपने पत्र में नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से माध्यमिक शिक्षा मंडल को उक्त परीक्षा शुल्क वापस दिए जाने के निर्देश देने का अनुरोध किया है.