भोपाल। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी की मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई हैं. ये वही बीजेपी विधायक हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा सत्र के दौरान एक दल पर हुई वोटिंग को लेकर कांग्रेस का समर्थन किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को समर्थन देने की बात भी कही थी. हालांकि कुछ समय बाद नारायण त्रिपाठी बीजेपी पहुंच गए थे और हमेशा बीजेपी में रहने की बात कह रहे थे.
बता दें कि मैहर से बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी का स्वभाव ही कुछ ऐसा रहा है कि उनका पार्टी बदलना बहुत आम माना जाता है. भाजपा से पहले वो समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े थे, उसके बाद कांग्रेस में गए थे, बीजेपी में आए फिर कांग्रेस को समर्थन दिया अब वापस बीजेपी के साथ हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं उनकी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और खेल मंत्री जीतू पटवारी के साथ मुलाकात के मायने भी कुछ ऐसे ही निकाले जा रहे हैं.