मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुलाकात हुई क्या बात हुई, मंत्री जीतू पटवारी से मिले नारायण त्रिपाठी - bjp mla narayan tripathi

खेल मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात करने भोपाल पहुंचे मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी. मैहर के विकास और स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर हुई मुलाकात

नारायण त्रिपाठी और जीतू पटवारी की हुई मुलाकात

By

Published : Nov 6, 2019, 5:17 PM IST

भोपाल। बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी की मंत्री जीतू पटवारी से मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई हैं. ये वही बीजेपी विधायक हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा सत्र के दौरान एक दल पर हुई वोटिंग को लेकर कांग्रेस का समर्थन किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को समर्थन देने की बात भी कही थी. हालांकि कुछ समय बाद नारायण त्रिपाठी बीजेपी पहुंच गए थे और हमेशा बीजेपी में रहने की बात कह रहे थे.

नारायण त्रिपाठी और जीतू पटवारी की हुई मुलाकात


बता दें कि मैहर से बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी का स्वभाव ही कुछ ऐसा रहा है कि उनका पार्टी बदलना बहुत आम माना जाता है. भाजपा से पहले वो समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े थे, उसके बाद कांग्रेस में गए थे, बीजेपी में आए फिर कांग्रेस को समर्थन दिया अब वापस बीजेपी के साथ हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं उनकी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और खेल मंत्री जीतू पटवारी के साथ मुलाकात के मायने भी कुछ ऐसे ही निकाले जा रहे हैं.


वहीं मैहर विधायक त्रिपाठी का कहना है कि वह अपने क्षेत्र में स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर खेल मंत्री से मिलने आए थे और वो चाहते हैं कि युवाओं को और खेल को बढ़ावा मिले इसके लिए हर महीने उसी मांग को लेकर वह खेल मंत्री से मिल रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि वो अपने क्षेत्र के विकास को लेकर मंत्रियों से मिलते रहेंगे इसके कुछ भी मायने ना निकाले जाएं बीजेपी में है और बीजेपी में ही रहेंगे.


तो वहीं नारायण त्रिपाठी से मुलाकात को लेकर खेल मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि विधायक आम तौर पर मंत्रियों से मिलते रहते हैं और जैसा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा है वैसा ही हुआ है. हालांकि त्रिपाठी से मुलाकात को लेकर पहले जीतू पटवारी सवाल देने से बचते नजर आए और उसके बाद उन्होंने कहा कि नारायण त्रिपाठी कह रहे हैं वही सही है, लेकिन इन दोनों की मुलाकात को राजनीतिक गलियारों में अलग ही नजर से देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details