मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने लिया यू-टर्न, कहा-सही समय पर लूंगा सही फैसला - विधानसभा कार्यवाही स्थगित

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी अपने ही किए दावे से पलटते नजर आए. जब सीएम हाउस से बाहर आते वक्त उन्होंने कहा कि जैसी परिस्थिति होगी वैसा फैसला लेंगे.

BJP MLA Narayan Tripathi has given a statement after coming out of CM House
नारायण त्रिपाठी

By

Published : Mar 16, 2020, 3:19 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी भूचाल के बीच जहां सदन स्थगित होने के बाद बीजेपी विधायकों ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को दावा पेश किया. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के एक विधायक विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए. सीएम हाउस से बाहर आते वक्त विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैं जैसी स्थित होगी वैसै फैसला लूंगा.

अपने दावे से पलटे नारायण त्रिपाठी

मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी सदन की कार्यवाही में तो शामिल नहीं हुए और ना ही वे अपनी पार्टियों के विधायकों के साथ राजभवन गए, लेकिन सीएम हाउस जरूर पहुंच गए. जहां से निकलते वक्त उन्होंने कहा कि वे सभी से मिलते हैं, इसी तरह सीएम से मिलने आए. वे तो शाम को पूर्व सीएम शिवराज सिंह से भी मुलाकात करने जाएंगे.

इस दौरान नारायण त्रिपाठी ने स्पीकर द्वारा कोरोना को लेकर स्थगित की गई सदन की कार्यवाही को सही ठहराया है. विधायक त्रिपाठी ने कहा कि विश्व ने कोरोना को महामारी घोषित किया है, इस तरह से अगर स्पीकर ने कार्यवाही को स्थगित किया है तो वह सही है. वहीं नारायण त्रिपाठी ने फ्लोर टेस्ट में शामिल ना होने को लेकर कहा कि उनका मन नहीं था, इसलिए वे नहीं गए. वहीं उनके बयान जिसमें नारायण ने कहा था कि वे बीजेपी के हैं, और रहेंगे, इस पर कहा कि वे बीजेपी विधायक हैं, इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन आगे जैसी स्थिति होगी वैसा फैसला लूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details