मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश अध्यक्ष पर विधायक को बयान देना पड़ा भारी, पार्टी ने जारी किया शोकॉज नोटिस - बीजेपी सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने

प्रदेश में हुए झाबुआ उप-चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद बीजेपी को झटका लगा है. बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर सवाल उठाया है, जिसके बाद विधायक को संगठन ने शोकॉज नोटिस जारी कर दिया है.

प्रदेश अध्यक्ष पर विधायक को बयान देना पड़ा भारी

By

Published : Oct 25, 2019, 2:35 AM IST

भोपाल। प्रदेश में हुए झाबुआ उप चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद बीजेपी को करारा झटका लगा है. इस हार के बाद बीजेपी संगठन में बगावती सुर भी सुनाई देने लगे हैं. बीजेपी के ही विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद संगठन ने सख्त निर्णय लेते हुए विधायक को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया है.

प्रदेश अध्यक्ष पर विधायक को बयान देना पड़ा भारी

प्रदेश बीजेपी संगठन ने सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल के बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए देर रात उन्हें नोटिस जारी किया है. अब उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

बता दे कि मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के विधायक केदारनाथ शुक्ल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की संगठनात्मक क्षमता पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी को राकेश सिंह ने चौपट कर दिया है, जिसकी वजह से झाबुआ में हार का सामना करना पड़ा है, क्योंकि पार्टी के द्वारा प्रत्याशी का चयन ठीक नहीं था, जिसकी वजह से झाबुआ में हार हुई है.

बीजेपी सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने देर रात मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि झाबुआ में हुए उप-चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी ने इस निर्णय को स्वीकार किया है कि झाबुआ की हार की समीक्षा निश्चित रूप से संगठन स्तर पर की जाएगी, लेकिन जिस तरह से बीजेपी के सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को लेकर बयान दिया गया है वह अनुशासनहीनता में आता है, क्योंकि बीजेपी एक संगठनात्मक पार्टी है और यहां किसी भी हाल में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details