भोपाल। हरदा से बीजेपी विधायक कमल पटेल ने बेटे सुदीप पटेल के जिला बदर की कार्रवाई को लेकर सफाई दी है. कमल पटेल का कहना है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं. इसलिए यह कार्रवाई की गई है. कमल पटेल का आरोप है कि कलेक्टर ने कांग्रेस नेताओं के दबाव में आकर ये कार्रवाई की है.
बेटे पर हुई कार्रवाई पर बीजेपी विधायक का आरोप, कहा- कांग्रेस के दबाव में आकर हुई कार्रवाई - भोपाल न्यूज
हरदा से बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल को एक साल के लिए जिला बदर कर दिया गया है. इस मामले में कमल पटेल का कहना है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं. इसलिए मुझे रोकने के लिए मेरे बेटे पर कार्रवाई की गई है.
विधायक कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ सरकार एक तरफ शुद्ध के लिए युद्ध की बात करते हैं. रेत खनन और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हैं. लेकिन हरदा, होशंगाबाद और सीहोर जिले में नर्मदा को छलनी किया जा रहा है. जिसके खिलाफ मैं लड़ाई लड़ रहा हूं. मैंने हरदा में अवैध खनन करके ले जा रहे रेतों के ट्रक को रोककर एफआईआर करवाई थी.
कमल पटेल का कहना है कि भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ जो भी लड़ाई लड़ता है. प्रशासनिक अधिकारी जिस भ्रष्ट तंत्र से जुड़े होते हैं. उसके खिलाफ हो जाते हैं. मेरे खिलाफ कुछ नहीं कर सकते इसलिए मेरे बेटे के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई. विधायक का कहा कि कमल पटेल किसी भी कांग्रेसी नेता या भ्रष्ट तंत्र के सामने झुकने वाला नहीं है. भ्रष्ट तंत्र को उखाड़ कर फेंक दूंगा.