भोपाल।मध्यप्रदेश में 19 जून को तीन राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले गुना विधायक गोपीलाल जाटव को केंद्रीय संगठन ने प्रदेश कार्यालय तलब किया है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के सामने गोपी जाटव ने सफाई दी है.
राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सभी विधायकों को मॉक पोल कराकर मतदान करने की ट्रेनिंग दी थी. इसके बावजूद बीजेपी विधायक गोपाल जाटव ने क्रॉस वोटिंग कर दिग्विजय सिंह को अपना मत दिया. इसको लेकर केंद्रीय संगठन से लेकर प्रदेश स्तर के सभी नेता गोपीलाल जाटव से नाराज हैं. क्रॉस वोटिंग के बाद बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव आज प्रदेश कार्यालय पहुंचे. जहां पर प्रदेश संगठन के सामने सफाई दी.