मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने दी खून की नदियां बहाने की धमकी, पीएम की नसीहत भी नहीं आयी काम - भोपाल

इंदौर के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बयान को ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ था कि बीजेपी के एक विधायक का विवादास्पद बयान सामने आया है.

बीजेपी विधायक

By

Published : Jul 4, 2019, 12:01 AM IST

भोपाल। इंदौर के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की नसीहत को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि बीजेपी के एक और विधायक ने हिंसा का समर्थन करते हुए खून की नदियां बहाने का बयान दे दिया. सतना में सीएमओ की पिटाई मामले पर बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल ने ये बयान दिया है. जिसे कांग्रेस ने लोकतंत्र का अनादर बताया है.


अमरपाटन से बीजेपी विधायक रामखेलावन पटेल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कह रहे हैं कि रामपुर नगर पंचायत के सीएमओ पर हमला करने वाले राम सुशील पटेल को छुड़ाने के लिए अगर खून भी बहाना पड़े तो बहाएंगे. खास बात ये है कि वीडियो में बीजेपी के जिला अध्यक्ष और चुरहट के विधायक शरदेंदु तिवारी भी दिख रहे हैं.

बीजेपी विधायक ने दिया विवादास्पद बयान


मंगलवार को सीएमओ पर हमला करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी ने धरना दिया था. उसी धरने में रामखेलावन पटेल ने ये बयान दिया है. इस बयान के बाद एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रदेश में जो लोग नदियों का पानी पी गए हैं. वे खून की नदियां बहाना चाहते हैं. ये न केवल लोकतंत्र का अनादर है, बल्कि समाज के विघटन और अराजकता की ओर जाने के संकेत देता है. बीजेपी किस तरह गहन अराजकता और हिंसाचार की तरफ बढ़ रही है, ये इस बात का प्रमाण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details