भोपाल। BJP विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और विधायकों में हड़कंप मच गया है. इसमें विधायक की लापरवाही भी साफ नजर आ रही है. सकलेचा विधायकों की बैठक में बिना मास्क लगाए शामिल हुए थे, एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें बीजेपी विधायक बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं सवाल उठना लाजमी है कि, जब खुद जनप्रतिनिधि इतने लापरवाह होंगे, तो आम जनता क्या होगा.
बीजेपी विधायक की इस लापरवाही को लेकर पूर्व सांसद रीति पाठक ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि, वो इस बैठक में नहीं थीं, इसलिए उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वहीं सतर्कता बरतने को लेकर रीति पाठक का कहना है कि, 'यह जरूरी है कि, हम जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच रहना पड़ता है. काम करना पड़ता है, इसलिए विशेष सुरक्षा और सावधानी बरतनी चाहिए'.
कोरोना पॉजिटिव बीजेपी MLA विधायक दल की बैठक में बिना मास्क लगाए हुए थे शामिल - एमपी बीजेपी
BJP विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और विधायकों में हड़कंप मच गया है. इसमें विधायक की लापरवाही भी साफ नजर आ रही है. सकलेचा विधायकों की बैठक में बिना मास्क लगाए शामिल हुए थे.
बैठक में शामिल बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक उषा ठाकुर ने भी सफाई देते हुए कहा कि, 'हम सभी प्रकार की सुरक्षा और सावधानी बरतते हैं, लेकिन जब इस फोटो के बारे में उनसे सवाल किया गया तो उषा ठाकुर ने कहा कि, 'कई बार हम बातचीत करते हुए मास्क को एकाध बार निकालते हैं, हो सकता है यह फोटो उसी समय का हो, बाकी समय सभी लोग मास्क पहने हुए बैठक में शामिल हुए थे'. सोशल मीडिया में बीजेपी विधायक का फोटो वायरल हो रहा है. जिसमें वो बिना मास्क के बीजेपी विधायकों की बैठक में शामिल हुए थे.