मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय के बचाव में आए बीजेपी विधायक, प्रदेश सरकार पर लगाया ये आरोप - INDORE NEWS

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सूबे की सियासत गर्म हो गई है, इंदौर शहर को आग लगने और अधिकारियों को धमाकाने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी विजयवर्गीय के समर्थन में आ गई है.

bjp mla came in defense of kailash vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय के बचाव में आए बीजेपी विधायक

By

Published : Jan 6, 2020, 1:37 PM IST

भोपाल। कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयानों को लेकर जहां एक तरफ सूबे की सियासात गर्म हो गई है, तो वहीं अब बीजेपी भी उनके समर्थन में आ गई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 'कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के नेता हैं, अगर वहां किसी के साथ कुछ गलत होता है, तो बोलना उनका हक है'.

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, सरकार बदमाशों गुंडों पर कार्रवाई करें, बीजेपी उनका साथ देगी, लेकिन अगर वह राजनीतिक द्वेष की भावना से किसी के साथ गलत किया जाएगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, जनता की आवाज जो उठाएगा उसे सरकार का विरोध झेलना पड़ेगा.

इससे पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को धमकाते हुए शहर में आग लगाने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि इंदौर में आरएसएस की बैठक चल रही है, नहीं तो आग लगा देते. साथ ही नीमच में एक जनसभा के दौरान अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि, अधिकारी अपनी हद में रहें, तो ठीक रहेगा, विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि, यदि वो मध्यप्रदेश आ गए तो कमलनाथ को एक रात भी चैन की नींद नहीं सोने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details