मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक ने कमलनाथ पर कसा तंज, 'अब क्या CM भगवान शिव के सिर पर सलमान को नचाएंगे' - विवाद

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 विवादों में घिर गई है. शिवलिंग पर तखत लगाए जाने को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक्टर सलमान खान और सीएम कमलनाथ के खिलाफ हमला बोला है. उन्होंने सलमान के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है.

सलमान खान के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

By

Published : Apr 4, 2019, 2:03 PM IST

भोपाल। सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 विवादों में घिर गई हैं. खरगोन के महेश्वर घाट पर शूटिंग के दौरान शिवलिंग पर तखत लगाने पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सलमान की आड़ में कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मांग की है कि सरकार सलमान पर FIR दर्ज करे और उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई करे जो वहां मौजूद थे.

सलमान खान के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

विधायक रामेश्वर शर्मा ने मांग की है कि सलमान खान सहित मौके पर मौजूद तमाम अधिकारियों पर FIR दर्ज की जाए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जब से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से हिंदू भावनाओं का अपमान हो रहा है. उन्होंने कहा कि सलमान ने शिवलिंग की पिंडी पर तखत लगाकर डांस किया है. उन्होंने कहा कि सलमान खान ने क्या कभी किसी मजार पर ऐसे तखत लगाकर शूटिंग की है. रामेश्वर शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरा हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा.

बीजेपी विधायक के बयान पर मंत्री जीतू पटवारी का पलटवार

वहीं इस मामले पर कांग्रेस सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग यूपी में होने वाली थी, लेकिन मध्यप्रदेश पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम कमलनाथ ने सलमान से सहयोग मांगा था. अगर शूटिंग के दौरान कुछ गलतियां हुई हैं, तो उस पर चर्चा हो सकती है, लेकिन इस तरह की बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. ये सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का एक तरीका है, जो ज्यादा दिन नहीं चलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details