मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP MLA अजय विश्नोई के बगावती तेवर जारी,अब शराबबंदी को लेकर सीएम शिवराज पर निशाना

पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक अजय विश्नोई के बगावती तेवर जारी है. मंत्री न बनाए जाने से नाराज चल रहे विश्नोई के टारगेट पर हमेशा सीएम शिवराज रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने शराबबंदी को लेकर सीएम शिवराज को घेरा है. (BJP MLA Ajay Vishnoi's rebellion) (CM Shivraj targeted for prohibition)

BJP MLA Ajay Vishnoi's rebellion
BJP MLA अजय विश्नोई के बगावती तेवर

By

Published : Apr 18, 2022, 5:08 PM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ काफी मुखर दिखाई दे रही हैं तो वहीं बीजेपी के विधायक अजय विश्नोई ने भी शिवराज सरकार को एक बार फिर आईना दिखाया है. अजय विश्नोई ने एक बार फिर बेबाकी से सीएम शिवराज को संदेश दिया है. अजय विश्नोई ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सरकार के दावों की पोल खोल दी थी. इस बार फिर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को भी सलाह दी है. विश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश को यदि उत्तरप्रदेश का अनुसरण करना है तो गांव -गांव में बिक रही शराब को रोका जाए. इससे सीएम शिवराज को बुलडोजर के मुकाबले ज्यादा समर्थन मिलेगा और ज़्यादा वोट मिलेंगे.

नाराज हैं अजय विश्नोई :गौरतलब है कि अजय विश्नोई सीएम शिवराज से नाराज चल रहे हैं. उनको लग रहा था कि उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिल जाएगी, लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ा. इन्हीं सब के चलते उनके निशाने पर अक्सर सीएम शिवराज रहते हैं . अजय विश्नोई ने कैबिनेट विस्तार के बाद भी बगावती ट्वीट किया था. विश्नोई ने अपने ट्वीट में लिखा था कि महाकौशल अब उड़ नहीं सकता, सिर्फ फड़फड़ा सकता है. मध्य प्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है. ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा भाजपा विधायक मंत्री है. सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा भाजपा विधायक मंत्री है.

शिवराज सिंह सरकार की महिलाओं और बुजुर्गों के वोट बैंक पर नजर, एमपी में शुरू हो रही है कन्या विवाह और तीर्थ दर्शन योजना

कोविड काल में भी साधा था निशाना :कोविड-19 महामारी के बीच मध्य प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आने के बाद भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस ओर ध्यान आकर्षित किया था और राज्य में इसका उचित इस्तेमाल करने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि कोविड-19 की लड़ाई में राज्य सरकार नौकरशाहों को तरजीह दे रही है. विश्नोई ने ट्वीट किया था कि मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी. कृपया ध्यान दें. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में महाराष्ट्र में 50,000 मरीज थे और ऑक्सीजन 457 मीट्रिक टन खर्च हुआ. वहीं, मध्य प्रदेश में 5,000 मरीजों पर 732 मीट्रिक टन ऑक्सीजन खर्च क्यों हुआ? (BJP MLA Ajay Vishnoi's rebellion) (CM Shivraj targeted for prohibition)

ABOUT THE AUTHOR

...view details