भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ काफी मुखर दिखाई दे रही हैं तो वहीं बीजेपी के विधायक अजय विश्नोई ने भी शिवराज सरकार को एक बार फिर आईना दिखाया है. अजय विश्नोई ने एक बार फिर बेबाकी से सीएम शिवराज को संदेश दिया है. अजय विश्नोई ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सरकार के दावों की पोल खोल दी थी. इस बार फिर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को भी सलाह दी है. विश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश को यदि उत्तरप्रदेश का अनुसरण करना है तो गांव -गांव में बिक रही शराब को रोका जाए. इससे सीएम शिवराज को बुलडोजर के मुकाबले ज्यादा समर्थन मिलेगा और ज़्यादा वोट मिलेंगे.
नाराज हैं अजय विश्नोई :गौरतलब है कि अजय विश्नोई सीएम शिवराज से नाराज चल रहे हैं. उनको लग रहा था कि उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिल जाएगी, लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ा. इन्हीं सब के चलते उनके निशाने पर अक्सर सीएम शिवराज रहते हैं . अजय विश्नोई ने कैबिनेट विस्तार के बाद भी बगावती ट्वीट किया था. विश्नोई ने अपने ट्वीट में लिखा था कि महाकौशल अब उड़ नहीं सकता, सिर्फ फड़फड़ा सकता है. मध्य प्रदेश में सरकार का पूर्ण विस्तार हो गया है. ग्वालियर, चंबल, भोपाल, मालवा क्षेत्र का हर दूसरा भाजपा विधायक मंत्री है. सागर, शहडोल संभाग का हर तीसरा भाजपा विधायक मंत्री है.