मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीजेपी विधायक के सीएम के लिए ट्वीट के क्या हैं सियासी मायने?

By

Published : Jan 8, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 2:17 PM IST

एक बार फिर पूर्व मंत्री और जबलपुर विधायक के ट्वीट ने राजनीति गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज पर हमला बोला है. MLA अजय विश्नोई के इस ट्वीट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

bjp-mla-ajay-vishnoi-attack-on-cm-shivraj-by-tweet
बीजेपी विधायक के सीएम के लिए ट्वीट के क्या हैं सियासी मायने?

भोपाल। शिवराज सरकार के सत्ता में आने के बाद जबलपुर विधायक अजय विश्नोई लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मंत्री ना बनने के चलते अजय विश्नोई शिवराज सरकार को घेरने में लगे हैं. अब पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने एक बार फिर अपना दर्द ट्वीटर के जरिए जाहिर किया है. विश्नोई ने इसके पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ट्वीट किया था और अब फिर से प्रभारी मंत्री की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है.

अजय विश्नोई ट्वीट

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्री बनना चाहते थे. मंत्री ना बन पाने का दुख अजय विश्नोई के अंदर साफ देखा जा रहा है. यही वजह है कि लगातार ट्विटर और पत्र के माध्यम से अजय विश्नोई अपनी नाराजगी संगठन और सरकार के सामने जता रहे हैं. सिंधिया समर्थक दो विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अजय विश्नोई ने ट्वीट किया था और अब प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री को बधाई दी है. साथ ही कटाक्ष किया है कि नए साल की प्रथम वर्षगांठ पर अपने वायदे के अनुसार जबलपुर और रीवा जिले का प्रभार स्वयं ग्रहण करें.

Last Updated : Jan 8, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details