भोपाल।रातापानी में हुई कोर ग्रुप की बैठक (BJP Core Committee Meeting) में पार्टी की अंतर्कलह से कैसे निपटा जाए, साथ ही जीत कैसे हो, इसे लेकर रोड मैप तैयार किया गया, लेकिन एक बार फिर सिंधिया और तोमर के बीच का फासला बढ़ते जा रहा है. कोर ग्रुप की बैठक से सिंधिया ये कहकर बाहर चले गए की उनकी तबियत नासाज़ है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक सिंधिया और तोमर एक दूसरे के साथ बैठना पसंद नहीं करते. इसलिए पिछली बैठक में तोमर चले गए और इस बार की बैठक में सिंधिया साथ नहीं बैठे.
सिंधिया और तोमर के बीच की खाई गहरी: रातापानी की कोर ग्रुप की बैठक में दोनों नेता मौजूद तो थे लेकिन दोनों की मानें तो उनके बीच की दूरियां साफ दिख रही हैं (jyotiraditya scindia Vs narendra singh tomar). नगरीय निकायों में हमने देखा कि ग्वालियर और मुरैना नगर निगम बीजेपी के हाथ से छिन गई. पार्टी की समीक्षा में सामने आया कि सिंधिया और तोमर के समर्थकों के बीच खाई इतनी गहरी थी की पार्टी की लाख कोशिश के बाद भी वो दूरियां नहीं पाट पाई.
सिंधिया और तोमर दोनों की नजर ग्वालियर सीट पर: वहीं करीब 2 महीने पहले भोपाल बीजेपी कार्यालय में देर रात तक चली बैठक में कुछ इसी तरह का वाकया हुआ था. जब रात 10 बजे सिंधिया दिल्ली से बैठक में शामिल होने पहुंचते हैं तो सिंधिया की एंट्री होते ही तोमर बैठक से बाहर निकलकर रवाना हो गए थे.