भोपाल। मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जामवाल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी विधायकों और सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जानेंगे. गांव और नगर सरकार में बीजेपी ने अपना परचम तो लहरा दिया लेकिन पांच नगर निगम चुनाव हारने की वजह पर भी मंथन होगा. साथ ही बुरहानपुर, उज्जैन में कम मार्जिन से मिली जीत को लेकर भी क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अपनी रिपोर्ट लेकर केंद्रीय हाईकमान को देंगे. सूत्रों की मानें तो सिंगरौली में आम आदमी पार्टी को मिली जीत के बाद प्रदेश में आप के बढ़ते वर्चस्व पर भी पार्टी में बातचीत होगी.
बड़े नेताओं के बीच कलह पर चिंतन :प्रदेश के महाकौशल के साथ ही ग्वालियर चंबल में विधायकों के परफॉर्मेंस और उनकी नाराजगी को लेकर भी चर्चा होगी. साथ ही बड़े नेताओं के बीच जारी गुटबाजी भी इस बैठक के अहम मुद्दे रहेंगे. मनमुटाव के चलते और क्षेत्र विशेष में बड़े नेताओं के वर्चस्व के चलते ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़ी नगर निगम हारना पार्टी के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में खतरे की घंटी है. बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश भी भोपाल पहुंच गए हैं. वह बीजेपी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे. ये बैठकें मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण हैं. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल 11 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह और संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.