मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज बोले वीडी शर्मा की टीम मजबूत, कमलनाथ के घिसे-पिटे लोग - bjp state officials took charge

मध्य प्रदेश बीजेपी की नई टीम ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. रविवार को बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित हुए एक भव्य कार्यक्रम के दौरान सभी नए पदाधिकारियों ने अपना पदभार ग्रहण किया

bjp newly appointed state officials took charge
सीएम शिवराजसिंह चौहान

By

Published : Jan 17, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 6:08 PM IST

भोपाल।बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश के सभी नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. इस दौरान बड़े जोर शोर के साथ कार्यकर्ताओं ने नए पदाधिकारियों का स्वागत किया. सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा राजनीति में बैनर पोस्टर स्वागत सत्कार रैली ठीक है, लेकिन अब सब को काम पर लग जाना चाहिए. ज्यादा समय कार्यकर्ताओं को अपने काम में लगना चाहिए.

सभी लग जाएं काम में

तीर कमान से रक्षा करेंगे और माफिया को जमीन में गाड़ देंगे

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा, आदिवासी भाइयों ने हमें जो तीर कमान हमें दिए हैं. उस तीर कमान से एक तरफ हम जनता की रक्षा करेंगे, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में पर पनपने वाले माफियाओं को जमीन में गाड़ देंगे. सीएम ने चिटफंड यों को चेतावनी देते हुए कहा जो जहां मिलेगा उसे पकड़ कर जेल में डाला जाएगा.

माफिया को जमीन में गाड़ देंगे

जिन्हें मैं नहीं बना पाया उन्हें संगठन ने मंत्री बनाया

कार्यकर्ताओं को शिवराज ने हल्के अंदाज में संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं कई लोगों को मंत्री नहीं बना पाया, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री बनाया है'. दरअसल यह पहला मौका नहीं है इसके पहले भी कई बार शिवराज सिंह चौहान अपने समर्थकों को मंत्री नहीं बना पाने की पीड़ा उजागर कर चुके हैं. इसके पहले भी शिवराज ने कहा था कि मंथन में जो विष निकला है, वह मैंने पिया है.

वीडी शर्मा की टीम को बताया ऊर्जावान

कांग्रेस पर तेज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को अपने-अपने काम के निर्देश मिल जाएगे. ये टीम नई ऊर्जा से भरी है. उन्होंने कहा एक तरफ वीडी शर्मा की ऊर्जावान टीम तूसरी तरफ कमलनाथ दादा और दिग्गि राजा की घिसी-पिटी टीम है. उन्होंने इसे ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच बुनियादी अंतर बताया.

कांग्रेस के घिसी-पिटे लोग

सभी पंचायतों में बनाएंगे दीनदयाल समितियां

सरकार के कामकाज के प्रचार प्रसार और बेहतर क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश सरकार सभी पंचायतों पर दीनदयाल समितियां बनाने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी पदाधिकारियों से सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायतों में दीनदयाल समितियां बनाई जाएंगी. ताकि सरकार की विकास योजनाओं को जनता तक बेहतर तरीके से पहुंचाया जा सके.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नए पदाधिकारियों को काम पर लगने की बात करते हुए कहा ,कि आने वाले समय में प्रदेश में निकाय चुनाव हैं और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है. ऐसे में आप सब को जल्द ही काम का बंटवारा कर दिया जाएगा और उसके तुरंत बाद आप सभी काम पर लग जाएं.

Last Updated : Jan 17, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details