भोपाल।बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश के सभी नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. इस दौरान बड़े जोर शोर के साथ कार्यकर्ताओं ने नए पदाधिकारियों का स्वागत किया. सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा राजनीति में बैनर पोस्टर स्वागत सत्कार रैली ठीक है, लेकिन अब सब को काम पर लग जाना चाहिए. ज्यादा समय कार्यकर्ताओं को अपने काम में लगना चाहिए.
तीर कमान से रक्षा करेंगे और माफिया को जमीन में गाड़ देंगे
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा, आदिवासी भाइयों ने हमें जो तीर कमान हमें दिए हैं. उस तीर कमान से एक तरफ हम जनता की रक्षा करेंगे, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में पर पनपने वाले माफियाओं को जमीन में गाड़ देंगे. सीएम ने चिटफंड यों को चेतावनी देते हुए कहा जो जहां मिलेगा उसे पकड़ कर जेल में डाला जाएगा.
जिन्हें मैं नहीं बना पाया उन्हें संगठन ने मंत्री बनाया
कार्यकर्ताओं को शिवराज ने हल्के अंदाज में संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं कई लोगों को मंत्री नहीं बना पाया, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री बनाया है'. दरअसल यह पहला मौका नहीं है इसके पहले भी कई बार शिवराज सिंह चौहान अपने समर्थकों को मंत्री नहीं बना पाने की पीड़ा उजागर कर चुके हैं. इसके पहले भी शिवराज ने कहा था कि मंथन में जो विष निकला है, वह मैंने पिया है.