भोपाल। बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर मौजूदा वक्त में बीजेपी विधायकों के खिलाफ प्रतिशोध की भावना के चलते हो रही कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधायक संजय पाठक, विधायक विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर सहित अन्य नेताओं ने ज्ञापन के जरिए राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप करने की बात की है.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का आरोप है कि सरकार हमारे विधायकों और नेताओं के साथ प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है संजय पाठक के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सरकार की कार्रवाई. इसके साथ ही आनन-फानन में सुरक्षा गार्डों का बदलना कहीं ना कहीं सरकार की छुपी हुई मंशा को दर्शाता है, तो वहीं बीजेपी विधायक संजय पाठक ने अपनी जान का खतरा होते बताते हुए कहा कि वह पिछली रात जिस तरीके से घटनाक्रम हुआ है. उससे लग रहा है कि सरकार उन्हें और उनके परिवार पर दबाव डाल रही है.