भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) को घेरने के लिए बीजेपी (BJP) ने राजगढ़ (Rajghar) में पदाधिकारियों की बैठक में बुलाई है. बुधवार को हो रही इस बैठक में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma), प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar rao), संगठन महामंत्री सुहास भगत (Suhas Bhagat) के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी शामिल होंगे.
दिग्विजय सिंह के गढ़ को भेदने की तैयारी में BJP बीजेपी के निशाने पर दिग्विजय सिंह का गढ़
यह पहला मौका है जब बीजेपी (BJP) के पदाधिकारी राजगढ़ (Rajghar) में बैठक करेंगे, जानकारों की मानें तो बीजेपी (BJP) का मकसद साफ है कि इस बार दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) के गढ़ को ढहाना है. दरअसल, 2018 के चुनावों में पूरी ताकत झोंकने के बाद भी भाजपा (BJP) दिग्विजय के गढ़ को भेद नहीं पायी थी.
ब्यावरा विधानसभा सीट पर नजर
बता दें कि साल 2018 में राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट (Biaora Vidhan Sabha seat) को जीतने के लिए भाजपा (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) खुद चार बार ब्यावरा गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) और उमा भारती (Uma bharti) ने भी चुनावी सभा को संबोधित किया था, लेकिन भाजपा को कामयाबी नहीं मिली.
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, नकली नोटों के धंधे में शामिल हैं BJP के नेता, बोले देश को 18 वीं सदी में ले जाना चाहता है RSS
कई अहम मुद्दों पर चर्चा
ऐसे में अब बीजेपी (BJP) राजगढ़ (Rajghar) में बैठक (Meeting) कर जनता तक ये संदेश पहुंचा रही है कि अब पार्टी के निशाने पर दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ही नहीं बल्कि उनका गढ़ भी है. दिग्विजय के किले को फतेह करने की तैयारी बीजेपी ने अभी से शुरू कर दी है, इसी वजह से पार्टी के दिग्गज एक साथ राजगढ़ में जुटेंगे और किस तरह जनता के बीच अपनी पैठ बना पाए इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी.