भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निवास स्थान पर चल रही दिग्गजों की बैठक खत्म हो गई है. जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि यह हमारी संगठन की सामान्य बैठक थी. जिसमें संगठन, सरकार के अलावा अन्य सभी मुद्दों पर चर्चा होती है. जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रदेश में संगठन विस्तार होने वाला है तो उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि जल्द ही संगठन विस्तार भी सबके सामने आएगा.
सीएम आवास पर बीजेपी की बैठक खत्म, जल्द होगा संगठन में विस्तार: वीडी शर्मा - मध्यप्रदेश कैबिनेट विस्तार
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री निवास पर बैठक खत्म हो गई है. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत के बीच मंथन चल रहा था. माना जा रहा है कि सिंधिया समर्थक दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई जा सकती है. वहीं मंत्री पद की दौड़ में विधायक संजय पाठक भी शामिल हैं.
सामान्य थी मुलाकात- वीडी शर्मा
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि यह हमारी संगठन की सामान्य मुलाकात थी और समय-समय पर हम सभी बैठकर संगठन सरकार के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा करते रहते हैं. लेकिन अध्यक्ष के इस बयान से यह साफ नजर आ रहा है कि संगठन विस्तार को लेकर चल रही मशक्कत लगभग पूरी हो चुकी है और केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की जाएगी. इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अध्यक्ष का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. यह वो ही तय करेंगे कि कब क्या करना है.
दरअसल संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच कई दावेदार मुख्यमंत्री निवास भी पहुंच रहे हैं. सूत्रों की मानें तो जल्द ही सिंधिया खेमे से दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. इसके साथ ही संगठन में शामिल लोगों के नामों पर दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार है.