मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP Meeting Bhopal: PM Modi के मन की बात के 100वें एपिसोड पर उत्सव मनाने की तैयारी - 100वें एपिसोड पर बीजेपी उत्सव मनाएगी

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने संगठन व सत्ता में बेहतर तालमेल करने पर जोर दिया है. प्रदेश मुख्यालय भोपाल में आयोजित बैठक में तय किया गया कि पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को पार्टी उत्सव की तरह मनाएगी. सभी बूथों पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यकर्ता सुनेंगे. इसके साथ ही एक माह के अंदर चलने वाले अभियानों को लेकर चर्चा की गई.

BJP Meeting Bhopal
PM Modi के मन की बात के 100वें एपिसोड पर उत्सव मनाने की तैयारी

By

Published : Apr 28, 2023, 8:59 AM IST

PM Modi के मन की बात के 100वें एपिसोड पर उत्सव मनाने की तैयारी

भोपाल।गुरुवार को बीजेपी का दिनभर चिंतन-मंथन का दौर चला. सबसे पहले मोर्चा प्रकोष्ठ और पार्टी के तमाम पदाधिकारियों की बैठक हुई. रात 8 बजे बीजेपी मुख्यालय में सांसद विधायक और मंत्रियों की बैठक हुई. ये बैठक 3 घंटे तक चली. बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव समेत केंद्रीय मंत्री, फग्गन सिंह कुलस्ते और वीरेन्द्र खटीक भी शामिल हुए. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई गई.

सभी बूथों पर भव्य कार्यक्रम होंगे :वीडी शर्मा ने बताया कि 30 अप्रैल को पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को पार्टी उत्सव की तरह मनाएगी. प्रदेश के सभी 64 हज़ार बूथों पर भव्य कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही 25 हज़ार बूथों पर 100-100 कार्यकर्ता पीएम के मन की बात सुनेंगे. इसके अलावा पार्टी ने 15 मई से 15 जून तक जनसंपर्क का विशेष अभियान चलाने वाली है. बैठक में तय किया गया है कि पार्टी का वोट प्रतिशत 10 फीसदी बढ़ाकर 51 फीसदी करने के लिए 4 से 14 मई तक बीजेपी पूरे प्रदेश में बूथ विस्तार का महाअभियान चलाएगी. इसके लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों, जिला कमेटियों और मोर्चा प्रकोष्ठों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

संगठन के साथ सत्ता का तालमेल होगा :सरकार भी 10 से 25 मई तक विशेष अभियान चलाएगी. इस दौरान सीएम जन सेवा अभियान पार्ट 2 चलाया जाएगा. सरकार गांव-गांव और मोहल्लों में लोगों की लंबित शिकायतों का निराकरण करेगी. इस दौरान सीएम ने सभी मंत्रियों को प्रभार वाले जिलों में रहकर तीनों बड़े अभियानों का जिम्मा संभालने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार 200 पार का नारा हमारे संगठन तंत्र की मजबूती से पूरा होगा. जिस तरह गुजरात में 80 लाख पन्ना समितियों की मेहनत के कारण भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है, वैसा ही मध्यप्रदेश में करना है. मध्यप्रदेश में हम अर्ध पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति भी बना चुके हैं. बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बूथ विस्तारक अभियान -2 की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details