भोपाल।गुरुवार को बीजेपी का दिनभर चिंतन-मंथन का दौर चला. सबसे पहले मोर्चा प्रकोष्ठ और पार्टी के तमाम पदाधिकारियों की बैठक हुई. रात 8 बजे बीजेपी मुख्यालय में सांसद विधायक और मंत्रियों की बैठक हुई. ये बैठक 3 घंटे तक चली. बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव समेत केंद्रीय मंत्री, फग्गन सिंह कुलस्ते और वीरेन्द्र खटीक भी शामिल हुए. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाई गई.
सभी बूथों पर भव्य कार्यक्रम होंगे :वीडी शर्मा ने बताया कि 30 अप्रैल को पीएम मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को पार्टी उत्सव की तरह मनाएगी. प्रदेश के सभी 64 हज़ार बूथों पर भव्य कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही 25 हज़ार बूथों पर 100-100 कार्यकर्ता पीएम के मन की बात सुनेंगे. इसके अलावा पार्टी ने 15 मई से 15 जून तक जनसंपर्क का विशेष अभियान चलाने वाली है. बैठक में तय किया गया है कि पार्टी का वोट प्रतिशत 10 फीसदी बढ़ाकर 51 फीसदी करने के लिए 4 से 14 मई तक बीजेपी पूरे प्रदेश में बूथ विस्तार का महाअभियान चलाएगी. इसके लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों, जिला कमेटियों और मोर्चा प्रकोष्ठों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.