भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर बीजेपी नेताओं के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक जारी है. माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट को लेकर बीजेपी नेताओं के बीच मंथन चल रहा है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह और रामपाल सिंह के बीच मौजूदा घटनाक्रम को लेकर चर्चा जारी है.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद शिवराज के घर जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता - फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी
मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापठक के बीच एक के बाद एक डेवलपमेंट अब प्रदेश की राजनीति में देखने को मिल रहे हैं. पूर्व सीएम शिवराज के भोपाल स्थित निवास पर प्रदेश के बड़े बीजेपी नेताओं की एक बैठक की जा रही है.
शिवराज के घर जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता
आपको बता दें इसके कुछ देर पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन जाकर राज्यपाल लालजी टंडन से भी मुलाकात की थी, इसके बाद बीजेपी नेताओं के साथ बैठक को लेकर माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र में फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी नेताओं के बीच चर्चा जारी है.