मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने जूनियर डॉक्टर्स को दिलाई पार्टी की सदस्यता, पार्टी उपाध्यक्ष प्रभात झा भी रहे मौजूद - bhopal news

बीजेपी ऑफिस में मेडिकल एजुकेशन के छात्र-छात्रओं को बीजेपी ने सदस्यता दिलाई है.

बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने जूनियर डॉक्टर्स को दिलाई पार्टी की सदस्यता

By

Published : Aug 10, 2019, 8:15 PM IST

भोपाल| लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर सभी मोर्चे सक्रीय नजर आ रहे हैं. इसी के चलते प्रदेश बीजेपी ऑफिस में मेडिकल एजुकेशन के छात्र- छात्रओं को बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने नर्सिंग की छात्रओं को बीजेपी की विधारधारा से जोड़ते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ ने जूनियर डॉक्टर्स को दिलाई पार्टी की सदस्यता

बीजेपी सदस्यता अभियान के लिए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन मंत्री सुहास भगत के अलावा अन्य प्रदेश पदाधिकारी मैदान में हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा कि वो एक सप्ताह से सदस्यता अभियान में सक्रीय हैं और इस कारण अलग- अलग समय पर अलग-अलग स्थानों पर सदस्य्ता अभियान में भाग ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए जोर शोर से काम करेंगे.

प्रदेश संगठन में मध्यप्रदेश में 20 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए बीजेपी के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को लक्ष्य दे रखा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी सदस्यता के प्रभारी हैं, इस वजह से भी प्रदेश संगठन अपनी बेहतर भूमिका निभाना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details