भोपाल।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें कानड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां लेते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि आगर के अरनीखेड़ा के रहने वाले अजय नायक पिता बने सिंह बंजारा की पत्नी ने सुसाइड कर लिया था. पुलिस केस से बचाने के लिए उसने भाजपा नेता राजेश गोयल से बात की थी. राजेश ने अजय से ससुराल पक्ष को देने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की, उसने राजेश को पहले 1 लाख 50 हजार रुपए दिए, इसके बाद बचे हुए रुपए भी दे दिए. इसके अलावा राजेश ने 75 हजार रुपए और मांगे. इस पर अजय और राजेश में विवाद हो गया. हालांकि मण्डल अध्यक्ष ने ली गई राशि रिश्वत होने से इनकार किया है.
सिंगरौली में पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल,कलेक्टर ने की कार्रवाई बात
भाजपा जिला अध्यक्ष को पद से हटाया: उधर कानड़ मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल का नोटों की गडि्डयां लेते वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने उन्हें गुरुवार देर शाम पद से हटा दिया. भाजपा ने पत्र जारी करते हुए लिखा इस तरह का वीडियो वायरल होने के कारण पार्टी की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. इस घटना के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं का भ्रष्टाचार जारी है. आवेदक अजय नायक ने आरोप लगाया कि मंडल अध्यक्ष ने इनकी पत्नी की आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई से बचाने के लिए यह राशि ली है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.