भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता ने बीजेपी पर जो भरोसा जताया है. उम्मीद है उन उम्मीदों के साथ विश्वासघात नहीं करेगी. कमलनाथ ने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि 'प्रजातंत्र के इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला मौजूद रहे. कांग्रेस जल्द ही हार की समीक्षा करेगी.
कमलनाथ बोले जनता ने जो भरोसा जताया उसका धन्यवाद: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रजातंत्र के इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं. विपक्षी दल के नाते जो हमारी भूमिका है, उसे हम बखूबी निभाते रहेंगे. मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिस तरह जनता ने उन्हें समर्थन दिया है. बीजेपी उस पर खरे उतरेंगे और जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है. बीजेपी उस भरोसे को कायम रखेगी.