मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान, बोलीं- बेहतर काम करने वाली महिलाओं को मिलेगा टिकट

बीजेपी महिला मोर्चा में जो महिलाएं बेहतर काम कर रही हैं और जिनकी स्थिति चुनाव जीतने की है, उन्हें पार्टी आगामी चुनाव में टिकट देगी. भोपाल में प्रदेश स्तरीय कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचीं वानति श्रीनिवासन ने यह बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 19, 2023, 6:29 PM IST

भोपाल।एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर BJP ने हर स्तर पर कसावट करना शुरू कर दी है. ऐसे में भोपाल में प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इसमें बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानति श्रीनिवासन मुख्य रूप से शामिल हुईं. चुनावों में महिला जनप्रतिनिधियों की भागीदारी और टिकटों के सवाल पर वानति का कहना है कि, महिला मोर्चा में हर स्तर पर बेहतर काम हो रहा है. हर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मोर्चे की महिलाएं समाज सुधार से लेकर तमाम राजनीतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में उन्हीं बहनों को पार्टी टिकट देगी जिनका काम बेहतर होगा. जो चुनाव जीतने की स्थिति में होगी.

महिलाओं का होगा सम्मान: वानति ने बताया कि, बीजेपी की कद्दावर नेता रहीं स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम पर अब देश में बीजेपी महिला मोर्चा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें हर जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही आगामी कार्य योजना को लेकर इन महिलाओं को पार्टी की रीति-नीति से जोड़ा जाएगा.

लाडली बहना योजना से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

महिला मोर्चा का लक्ष्य:मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना की तारीफ करते हुए वानति ने कहा कि, प्रदेश में शिवराज सरकार लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के लिए सम्मानजनक काम करने जा रही है. ऐसे में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा हर जिले और मंडल स्तर पर कैंप लगाया जाएगा. महिलाओं को इस योजना के बारे में समझाया जाएगा. 1 साल तक बीजेपी महिला मोर्चा ने मध्य प्रदेश में 1 करोड़ से अधिक महिलाओं तक इस योजना का लाभ और जानकारी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details