भोपाल। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विनय सहस्त्रबुद्धे ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी देर रात दी है. उन्होनें ट्वीटकर पर लिखा है कि पिछले शुक्रवार को जांच कराई थी और रिपोर्ट नेगटिव आई थी. इसलिए संसद में भाग लिया, लेकिन कल रात मुझे सिरदर्द और हल्का बुखार था. मैंने फिर जांच कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होनें उनके संपर्क में आए लोगों से जांच करना और सावधानी रखने की अपील की है.
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री और दमोह से सांसद प्रहलाद सिंह पटेल भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थे. पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी थी. वहीं अभी तक राज्य में 40 से ज्यादा विधायक और नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.
पढ़ें : MP में 97,906 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 1877
मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है. भोपाल में गुरुवार को 2145 संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 224 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 1828 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. भोपाल में अब तक संक्रमितों की संख्या 14339 हो गई है. वहीं दूसरी ओर अब तक 349 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा गुरुवार को 287 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. राजधानी में अब तक 12354 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर चुके हैं. वहीं 1704 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.
वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में गुरूवार को 2391 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 97,906 हो गई है. वहीं प्रदेश में गुरूवार को कोरोना संक्रमित 33 मरीजों की मौत भी हुई थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1877 हो गया है. 2863 संक्रमित मरीज गुरूवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 74,398 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 21,631 मरीज एक्टिव हैं.