भोपाल। कांग्रेस ने प्रदेश के उपचुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. लेकिन अब इस सूची को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है, जहां कुछ दिनों पहले बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची पर कांग्रेस के द्वारा सवाल खड़े किए गए थे तो अब बीजेपी ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस की इस सूची के जारी होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल किया है कि आखिर क्या वजह है कि मध्यप्रदेश में एकमात्र कांग्रेस सांसद नकुलनाथ का नाम इस सूची में शामिल नहीं किया गया है. बीजेपी ने अंदेशा जताया है कि हो ना हो कांग्रेस के घर में ही घमासान मचा हुआ है जो जल्द सभी के सामने आएगा.
कांग्रेस स्टार प्रचारक सूची पर बीजेपी का निशाना, लिस्ट से नकुलनाथ का बाहर होना घर में घमासान का संकेत - कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी
बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा जारी उपचुनाव में प्रचार करने वाले स्टार प्रचारकों को सूची पर निशाना साधा है, मध्यप्रदेश बीजेपी ने कहा है कि सूची में नामों को लेकर भी घमासान के संकेत नजर आ रहे हैं, क्योंकि इसमें प्रदेश के इकलौते कांग्रेस सांसद नकुलनाथ का नाम नहीं है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी का कहना है कि कुछ दिनों पहले जब बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई थी, तब कांग्रेस के नेताओं के द्वारा कई तरह के सवाल उठाए गए थे कि सूची में कुछ नेताओं को स्थान नहीं दिया गया है, जबकि आज जब कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है तो इसमें भी कई नेता शामिल नहीं है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम इसमें शामिल नहीं किया गया है. ऐसे क्या कारण है कि सोनिया गांधी ने मध्यप्रदेश में प्रचार करने से अपनी दूरी बना ली है. प्रदेश में युवाओं का नेतृत्व करने का दावा करने वाले एकमात्र लोकसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर होना कहीं घर में घमासान के संकेत तो नहीं है.
बीजेपी ने कहा, सूची में पहले नंबर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम है. राहुल गांधी प्रदेश की जनता का सामना किस मुंह से करेंगे, इन्होंने ही 10 दिनों में प्रदेश के किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन आज तक हो नहीं पाया. क्या कांग्रेस ने राहुल गांधी को उनकी मर्जी से स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है या मनमर्जी से उनकी उनका नाम शामिल कर दिया. कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों में सोनिया गांधी को भी नहीं रखा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन आयातित मुख्यमंत्रियों भूपेश बघेल, अशोक गेहलोत को स्टार प्रचारक बनाया है वे अपने राज्यों में तो स्थितियां बेहतर कर नहीं पाए और मध्यप्रदेश में आकर जनता को क्या भरोसा दिलाएंगे कि मध्यप्रदेश में उनका भला होगा. कमलनाथ ने उन दिग्विजय सिंह को भी स्टार प्रचारक बनाया है, जिनसे वे खुद ही दूर भाग रहे हैं. उन्हें चुनाव में कोई जिम्मेदारी नहीं दी है. राहुल कोठारी ने कहा कि कांग्रेस के तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी स्टार प्रचारकों की सूची से गायब हैं. कांग्रेस को अपने कार्यकारी अध्यक्ष बाला बच्चन, रामनिवास रावत और सुरेंद्र चौधरी पर भी विश्वास नहीं है.