भोपाल।विधानसभा का मॉनसून सत्र स्थगित हो गया है. सत्र स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री ने बीजेपी विधायकों के साथ बड़ी बैठक की. इस बैठक को बुलाने का मकसद विधानसभा सत्र में विपक्ष से कैसे निपटना है, लेकिन विधानसभा सत्र तो अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है. अब बैठक का मकसद बीजेपी विधायकों को मैदान में चुनावी तैयारी के लिए तैयार करने का है. सीएम शिवराज बोले अमित शाह के विजय संकल्प को पूरा करना है.
जनता के बीच लेकर जाएं विजय संकल्प: विधायक दल की बैठक में संगठन के नेता भी मौजूद रहे. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बैठक में शामिल हुए. बीजेपी के सभी विधायक सीएम निवास में हुई बैठक में शामिल हुए. बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों में जोश भरा और कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मंगलवार को बैठक हुई. जिसमें उन्होंने प्रदेश में विजय संकल्प अभियान को शुरू करने को कहा है. अभी हमारा कर्तव्य है कि हम जनता के बीच विजय संकल्प लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की योजनाएं और साथ में मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की कोशिश करें, तभी बीजेपी 51% वोट हासिल कर सकेगी.