मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: CM हाउस में हुई BJP विधायक दल की बैठक, शिवराज ने विधायकों में भरा जोश, बोले-अमित शाह के विजय संकल्प में जुट जाएं - एमपी विधानसभा चुनाव 2023

मध्यप्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. वहीं सत्र स्थगित होने के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई.

MP Assembly Election 2023
विधायक दल की बैठक

By

Published : Jul 12, 2023, 10:23 PM IST

भोपाल।विधानसभा का मॉनसून सत्र स्थगित हो गया है. सत्र स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री ने बीजेपी विधायकों के साथ बड़ी बैठक की. इस बैठक को बुलाने का मकसद विधानसभा सत्र में विपक्ष से कैसे निपटना है, लेकिन विधानसभा सत्र तो अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है. अब बैठक का मकसद बीजेपी विधायकों को मैदान में चुनावी तैयारी के लिए तैयार करने का है. सीएम शिवराज बोले अमित शाह के विजय संकल्प को पूरा करना है.

जनता के बीच लेकर जाएं विजय संकल्प: विधायक दल की बैठक में संगठन के नेता भी मौजूद रहे. प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बैठक में शामिल हुए. बीजेपी के सभी विधायक सीएम निवास में हुई बैठक में शामिल हुए. बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी विधायकों में जोश भरा और कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मंगलवार को बैठक हुई. जिसमें उन्होंने प्रदेश में विजय संकल्प अभियान को शुरू करने को कहा है. अभी हमारा कर्तव्य है कि हम जनता के बीच विजय संकल्प लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की योजनाएं और साथ में मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की कोशिश करें, तभी बीजेपी 51% वोट हासिल कर सकेगी.

कांग्रेस की नाकामियों को जनता के बीच दोहराए विधायक: बैठक में विधायकों को ही शामिल किया गया. जहां दिग्गज नेताओं ने विधायकों से 1 शब्द ही कहा कि अपनी योजनाओं का बखान करना है. जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना है, तो वहीं अपने भाषण में आप कांग्रेस की नाकामियों को जरूर गिनवाएं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में कहा कि लाडली बहना योजना में हमने सवा करोड़ महिलाओं के खाते में ₹1000 डाले हैं. हर 10 तारीख को यह राशि डाली जाती है. अब 21 साल की लड़कियों को भी लाडली बहना का लाभ मिलेगा. आप सभी जाकर यह कोशिश करें कि इस योजना का लाभ सभी महिलाओं को मिले और इस तरह हम फिर से सरकार बनाने में कामयाब होंगे.

विधायक दल की बैठक

यहां पढ़ें...

वीडी शर्मा बोले-बूथ को करना है मजबूत: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अमित शाह ने जो जीत का मंत्र दिया है. इसको पूरा करना है. इसके लिए हमको बूथ मजबूत करना है, बूथ डिजिटल हो चुके हैं. अब पन्ना प्रमुखों की भी जिम्मेदारी है. जनता के बीच आप संवाद रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details