भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी आक्रमक नजर आ रही है. देर रात हुई बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक के बाद सत्र के दौरान किन- किन मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष को घेरना है, उन पर रणनीति तैयार की गई. इस बैठक में बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी भी मौजूद रहे.
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि आज सुबह कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होनी है. ये पुरानी परंपरा रही है कि, यदि कोई मुख्यमंत्री या मंत्री या विधायक का इस वर्ष में निधन हो गया हो तो उसे सबसे पहले श्रद्धांजलि दी जाती है. उसके बाद ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू की जाती है. पहले दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद 5 दिन का ही वक्त बचेगा.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा सत्र कुछ अलग रहने वाला है. सरकार का 1 साल पूरा हो गया है. जबकि कमलनाथ सरकार ने एक भी वचन पूरा नहीं किया. प्रदेश की कमलनाथ सरकार किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी, कन्यादान की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन हर फ्रंट पर फेल हुई है. सरकार की कोई भी की घोषणा अब तक पूरी नहीं हो पाई है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, ये सभी मुद्दे हैं जिन्हें विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे पिछले 40 सालों से लगातार विधानसभा का सदस्य हैं. इतना छोटा सत्र तो चलो ठीक है, लेकिन इतना निराशाजनक कार्यकाल प्रदेश के गठन के बाद किसी भी सरकार का नहीं रहा होगा. विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष की कोशिश होगी कि, इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगे और तैयार किए गए प्रश्नों को सत्र के दौरान उठाएं.
रेत बन गई सोना