मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यालय में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कमलनाथ ने किया पलटवार

भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांची विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस कार्यक्रम में कोरोना को लेकर बरती जाने वाली तमाम सावधानियां ताक पर रख दी गई. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एतराज जताते हुए ट्वीट करके सवाल खड़े किए हैं.

BJP leaders forgot social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग भूले बीजेपी नेता

By

Published : May 23, 2020, 9:20 PM IST

भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांची विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस कार्यक्रम में कोरोना को लेकर बरती जाने वाली तमाम सावधानियां ताक पर रख दी गई. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एतराज जताते हुए ट्वीट करके सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कल कोरोना की समीक्षा के दौरान नियमों के पालन पर आप प्रदेशवासियों को सख़्त चेतावनी दे रहे थे कि लॉकडाउन में शादी समारोह में संख्या तय है. सभी आमजन नियमों का पालन भी कर रहे हैं और नियमों के उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई भी हो रही है. वहीं भाजपा कार्यालय में जिम्मेदार भाजपा नेताओं की उपस्थिति में एक भीड़ भरा कार्यक्रम आयोजित होता है. नियमों का जमकर मखौल उड़ता है, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं होता है.

कमलनाथ ने कहा कि क्या मोदी जी के लॉकडाउन के नियम सिर्फ गरीबों, आमजन के लिए हैं. आपकी पार्टी के नेताओं पर यह नियम लागू नहीं होते हैं. क्या इसके दोषियों पर आमजन की तरह ही कार्रवाई होगी.

बता दें कि भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय दीनदयाल परिसर में शनिवार को रायसेन नगर ग्रामीण और सांची विधानसभा के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

भाजपा में शामिल होने वालों में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सहित सरपंच एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल थे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. इस अवसर पर उत्साह में भाजपा नेता कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां और सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details