भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांची विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस कार्यक्रम में कोरोना को लेकर बरती जाने वाली तमाम सावधानियां ताक पर रख दी गई. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एतराज जताते हुए ट्वीट करके सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कल कोरोना की समीक्षा के दौरान नियमों के पालन पर आप प्रदेशवासियों को सख़्त चेतावनी दे रहे थे कि लॉकडाउन में शादी समारोह में संख्या तय है. सभी आमजन नियमों का पालन भी कर रहे हैं और नियमों के उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई भी हो रही है. वहीं भाजपा कार्यालय में जिम्मेदार भाजपा नेताओं की उपस्थिति में एक भीड़ भरा कार्यक्रम आयोजित होता है. नियमों का जमकर मखौल उड़ता है, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं होता है.
कमलनाथ ने कहा कि क्या मोदी जी के लॉकडाउन के नियम सिर्फ गरीबों, आमजन के लिए हैं. आपकी पार्टी के नेताओं पर यह नियम लागू नहीं होते हैं. क्या इसके दोषियों पर आमजन की तरह ही कार्रवाई होगी.