भोपाल।मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भले ही बीजेपी नेता काफी हमलावर रहे हों, लेकिन इस यात्रा ने बीजेपी की नींद उड़ाकर रख दी है. रही सही कसर राहुल गांधी द्वारा एक दिन पहले दिए गए बयान ने पूरी कर दी है. बता दें कि राहुल गांधी ने बयान दिया है कि बीजेपी और संघ कभी भी जय सियाराम नहीं बोलते, क्योंकि वे महिलाओं का आदर नहीं करते और यही वजह है संघ में महिलाओं को पद नहीं दिया जाता. राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी अपने नारों में जय श्रीराम ही बोलते हैं.
नए सियासी हमले से कांग्रेस में जोश :भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे समर्थन से न सिर्फ राहुल गांधी खुश हैं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी एक एनर्जी मिल गई है. इस यात्रा का खाका तैयार करने के पीछे कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले दिग्विजय सिंह हैं. दिग्विजय सिंह ने जान लिया था कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को फिर से एकजुट करना है और उनमें जोश भरना है तो उनके बीच जाना होगा. उन्होंने नर्मदा परिक्रमा शुरू की, जिसका नतीजा रहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में सरकार बन गई थी.