भोपाल। आगर-मालवा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और देवास लोकसभा के पूर्व सांसद मनोहर ऊंटवाल का निधन हो गया है. मनोहर ऊंटवाल को ब्रेन हेमरेज के बाद दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. उनके निधन के बाद मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं ने दुःख व्यक्त किया और परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.
BJP MLA मनोहर ऊंटवाल का 53 साल की उम्र में निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर - आगर-मालवा विधानसभा सीट
बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन पर बीजेपी नेताओं ने दुःख व्यक्त किया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने शोक जताया है.
मनोहर ऊंटवाल का निधन
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने शोक जताया है.
मनोहर ऊंटवाल 2014 के लोकसभा चुनाव में देवास संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे. शिवराज सिंह सरकार में मंत्री रह चुके महनोर ऊंटवाल बीजेपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे.
Last Updated : Jan 30, 2020, 12:19 PM IST